नामांकन का आज अंतिम दिन

जिले की सभी 6 विधानसभा सीटों के लिए 30 अक्टूबर को नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने का अंतिम दिन है। इस दौरान कांग्रेस के सभी 6 उम्मीदवार रैली निकाल कर नामांकन दाखिल करेंगे। प्रदेश के  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस दौरान प्रमुख रूप से मौजूद रहेंगे। जिले में 20 अक्टूबर से नाम निर्देशन की प्रक्रिया शुरू हुई है। अब तक भाजपा के उम्मीदवारों समेत कुल 55 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र भर गया है। नामांकन फार्म लेने वालों की संख्या 120 है। ऐसे में नामांकन का अंतिम दिन होने से कलेक्ट्रेट में  गहमागहमी की स्थिति बनना तय है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस के दिग्गज कलेक्ट्रेट में जुटेंगे । 31 अक्टूबर तक नामांकन पत्रों की स्क्रुटनी होगी। 2 नवंबर तक अभ्यर्थियों को नाम वापसी का मौका रहेगा।