भाजपा नेता ने थामा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे ) का साथ

भाजपा नेता ने थामा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे ) का साथ

बिलाईगढ़। छत्तीसगढ़ में चुनावी बिगुल बज चुका है, भाजपा हो या कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं। कांग्रेस ने जहां अपने 22 विधायकों की टिकट काट दिए हैं, तो बीजेपी ने भी टिकट की चाह रखने वाले नेताओं को टिकट नहीं दिया है।दोनों ही पार्टियों के नेताओं और विधायकों ने  जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे ) की तरफ रुख करना शुरू कर दिया है।इसी कड़ी में भाजपा नेता प्रोफेसर ब्रह्मानंद मारकंडे बीजेपी छोड़ जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे ) में शामिल हो गए हैं। चुनावी बयार को देखते हुए उन्हें भिलाईगढ़ विधानसभा से जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे ) ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है। चुनावी नतीजा जो भी हो लेकिन जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे )का सियासी कुनबा अभी बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है।