अनामिका द म्यूजिकल इवेंट्स भिलाई द्वारा सुर सम्राट मो. रफ़ी साहब को भावभीनी श्रद्धांजलि

भिलाई।30 अगस्त की शाम एस. एंन्. जी. स्कूल ऑडिटोरियम सेक्टर-4, भिलाई में “न तू ज़मीं के लिए… हैं ना आसमां के लिए” (सीजन-2) – एक शाम मो. रफ़ी साहब के नाम (यादें रफ़ी) का सफल आयोजन अनामिका द म्यूजिकल इवेंट्स द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के बारे में अनामिका द म्यूजिकल इवेंट्स के डायरेक्टर श्री तरुण देशमुख ने बताया कि इस आयोजन में मुख्य अतिथि विश्वप्रसिद्ध ग़ज़ल एवं भजन सम्राट श्री प्रभंजय चतुर्वेदी तथा विशेष अतिथि हेवी ट्रांसपोर्ट के ओनर श्री इंद्रजीत सिंह उर्फ छोटू भैया थे।
श्री प्रभंजय चतुर्वेदी ने माता सरस्वती एवं सुर सम्राट मो. रफ़ी साहब के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि और विशेष अतिथि का पुष्पगुच्छ देकर विशेष सम्मान भी किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्री गणेश वंदना से हुई, जिसके बाद मो. रफ़ी साहब के अमर गीतों की श्रृंखला प्रस्तुत की गई।
गायन में सहभागिता
- अनामिका ग्रुप सिंगर्स: तरुण देशमुख, जानकी रमैय्या, शेख़ ज़ाकिर, डॉ. नितिन वैद्य, ए. आनंद, ईश्वर चंद्राकर, विलास रौलकर, संदीप वाघमारे, डी. मल्लेश, आरिफ हुसैन।
- फीमेल सिंगर्स: मेघा गुलाल, बेबी अलीना, रशीदा, डी. नितीशा।
सभी कलाकारों ने अपनी मधुर आवाज़ में मो. रफ़ी साहब को श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर भिलाई के पी. टी. उल्लास, भालचंद्र शेंगेकर, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, एंथोनी फ्रांसिस, रमेश पड़िया समेत शहर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे l