बिहार में इंडिया गठबंधन की होगी बड़ी जीत-अय्यूब खान

बिहार में इंडिया गठबंधन की होगी बड़ी जीत-अय्यूब खान

राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष इंडिया द्वारा निकली गई 15 दिन कि 17 अगस्त से सासाराम बिहार से शुरू 1 सितंबर पटना में सम्पन्न हुआ वोटर अधिकार यात्रा में शामिल रहे अय्यूब खान सचिव प्रदेश कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने बताया कि वोटर अधिकार यात्रा का उद्देश्य चुनाव आयोग द्वारा जिसमें बिहार के 65 लाख अशिक्षित, गरीब मतदाताओं का वोट इस आई आर प्रक्रिया द्वारा नाम काटना सहित बिहार के बुनियादी समस्या बेरोजगारी,पलायन, अशिक्षा, स्वास्थ और जंगल राज  को लेकर बड़ी यात्रा निकाली गई जो लगभग 1300 किलोमीटर 15 दिन चली जिसमें हजारों लाखों की संख्या में बिहार की जनता शामिल हुये।

अय्यूब खान सचिव प्रदेश कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने बताया की वे वोटर अधिकार यात्रा बिहार में शामिल रहे  यात्रा को कॉर्डिनेट भी किया करते रहे साथ देखा कि राहुल गांधी और आर जे डी के नेता तेजस्वी यादव सहित प्रदेश कांग्रेस के नेता बीच में शामिल होते रहे इंडिया गठबंधन के नेताओं को बिहार की जनता ने हाथों हाथ लिये इन्हें देखने इनके विचारों को सुनने और देखने सड़कों से लेकर घर के छतो, खिड़की एवं घर के दरवाजे में खड़े और चढ़े रहे यह यात्रा गांव गांव शहर शहर गई।
जिसमें राहुल गांधी ने उन सैकड़ों मतदाताओं से भी मिलते रहे जिन्हें चुनाव आयोग ये बोलकर नाम वोटर लिस्ट नाम काट दिया है कि इन हजारों मतदाताओं की मृत्यु हो गई है उन लोगों से राहुल गांधी मिले भी और उनके साथ चाय पानी भी पीते रहे।
बिहार जनता कि जनता से भी मिले जिनका नाम बिना वजह काट दिया गया जिनका नाम लोकसभा चुनाव में था लेकिन अभी आगामी विधानसभा चुनाव में उनका नाम हटा दिया गया है।

अय्यूब खान ने बताया कि बिहार कि गुंडागर्दी और जंगल राज को देखते बनता है ये काम चुनाव आयोग ने भी साबित कर दिया है यहां की सरकार, चुनाव आयोग और प्रशासन कैसे बढ़ावा देती है जिंदा व्यक्तियों और लोकसभा चुनाव चुनाव में नाम होना और अभी नई मतदाता सूची में नाम ना होना आश्चर्यजनक है।