पद्मनाभपुर पुलिस की कार्रवाई: मंदिर चोरी के दोनों आरोपी दबोचे गए

दुर्ग/ दुर्ग जिले में लगातार हो रही मंदिर चोरी के घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की धरपकड हेतु टीम गठित की गई थी । मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई की 02 व्यक्ति जेल तिराहा देवांगन होटल के पास आपस मे चोरी करने की बात कर रहे थे । सूचना पर पुलिस टीम के द्वारा मौके पर जाकर *दोनों व्यक्तियों आदर्श द्विवेदी* और *पवन साहू को हिरासत में लेकर* पूछताछ करने पर थाना पदमनाभपुर क्षेत्र में दो जगहों के मंदिर 01. *राधा कृष्ण हनुमान मंदिर कसारीडीह में लगभग 3500 रूपये एवं 02. बोरसी हाट बाजार स्थित शनिदेव मंदिर में दान पेटी मे लगभग 3000 रूपये, 03. राम जानकी मंदिर कोहका चौक की दान पेटी में रकम लगभग 10000 रूपये, 04. तीन दर्शन मंदिर कोहका चौक के दान पेटी में रकम लगभग 6000 रूपये, 05. हनुमान मंदिर कोहका चौक चिल्लहर पैसे, 06. शिव मंदिर भेलवा चौक नेहरू नगर के दान पेटी मे चिल्हर पैसों को चोरी करना स्वीकार किये है।* आरोपियों के द्वारा *घटना में प्रयुक्त वाहन मोटर सायकल स्प्लेण्डर एवं लोहे के राड को जप्त कर* आरोपियों को थाना पदमनाभपुर के अपराध क्रमांक 313/2025 धारा 331(4),305(1), 3(5) बीएनएस एवं अप.क.314/25 धारा 331(4),305(1).3(5) बीएनएस में *गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है।*
उक्त कार्यवाही में थाना पदमनाभपुर एवं एसीसीयु टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
*गिरफ्तार आरोपी* -
01. आदर्श द्विवेदी उम्र 19 वर्ष कादम्बरी नगर थाना मोहन नगर
02. पवन साहू उम्र 18 वर्ष कादम्बरी नगर थाना मोहन नगर