विधायक ललित चंद्राकर ने ली कानून व्यवस्था की समीक्षा, दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

विधायक ललित चंद्राकर ने ली कानून व्यवस्था की समीक्षा, दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश


दुर्ग /दुर्ग ग्रामीण विधायक और राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर ने आज पुलिस अधीक्षक और पुलिस विभाग के आला अधिकारियों से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र की क़ानून व्यवस्था की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।क़ानून व्यवस्था का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देशविधायक ललित चंद्राकर ने पुलिस अधीक्षक और अन्य अधिकारियों को निर्देश दिया कि दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत कोई भी व्यक्ति कानून व्यवस्था का उल्लंघन करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि क़ानून व्यवस्था बनाए रखना पुलिस विभाग की प्राथमिक जिम्मेदारी है और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।विधायक  चंद्राकर ने कहा कि दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र में चोरी लूट पाट मार पीट दंगा जैसे कोई अप्रिय घटना ना धटे इसका विशेष रूप से ध्यान रखें । उन्होंने पुलिस अधीक्षक और अन्य अधिकारियों को आश्वस्त किया कि वे क़ानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव सहयोग करेंगे।