भिलाई नगर में सनसनीखेज वारदात – दो सगे भाईयों का अपहरण

भिलाई नगर में सनसनीखेज वारदात – दो सगे भाईयों का अपहरण

भिलाई नगर/शहर में गुरुवार की रात एक बड़ी आपराधिक वारदात सामने आई है। साईं नगर केम्प-1 निवासी दो सगे भाई विष्णु प्रसाद साव (31 वर्ष) और शुभम प्रसाद साव (27 वर्ष) का अज्ञात बदमाशों ने अपहरण कर लिया है।दोनों भाई केम्प-1 सुभाष चौक पर एगरोल का ठेला लगाकर जीविकोपार्जन करते थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात लगभग 8 बजे यूपी पासिंग आर्टिका वाहन में आए 3 से 4 युवक ठेला स्थल पर पहुंचे। इनमें से दो युवकों ने विष्णु प्रसाद साव को कॉलर पकड़कर जबरदस्ती गाड़ी में बैठा लिया। छोटे भाई शुभम प्रसाद ने विरोध किया तो उसे भी उठाकर गाड़ी में डाल दिया गया और आरोपी वाहन सहित फरार हो गए।

वाहन के नंबर प्लेट पर कीचड़ लगे होने से उसका नंबर स्पष्ट नहीं हो पाया। घटना के वक्त अपहृत भाईयों का चचेरा भाई हर्ष और उनका मामा पास में ही मौजूद थे। मामा ने तुरंत बाइक से जलेबी चौक तक पीछा भी किया, मगर आर्टिका वाहन आंखों से ओझल हो गया।

सूचना मिलते ही परिजनों ने छावनी थाना पहुंचकर पुलिस को अपहरण की जानकारी दी। पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है और आरोपियों की सरगर्मी से तलाश जारी है। वारदात के 18 घंटे बाद भी अपहृत भाईयों और अपहरणकर्ताओं का कोई सुराग नहीं मिल सका है। प्रारंभिक जांच में मामला आपसी लेन-देन से जुड़ा होने की संभावना जताई जा रही है।

 फिलहाल छावनी थाना पुलिस हर संभावित पहलू पर जांच कर रही है और अपहृत भाइयों को सुरक्षित बरामद करने के प्रयास में जुटी हुई है।