प्रेमी ने बुर्का पहनने डाला दबाव, किशोरी ने किया सुसाइड

सरगुजा/उदयपुर इलाके में एक नाबालिक युवती के फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। इस प्रकरण में मृतका के परिवार वालों ने उसके नाबालिक प्रेमी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है साथ ही इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इन्ही आरोपों के बाद पुलिस ने इस मामले में नाबालिक प्रेमी के खिलाफ आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।दरअसल मामला उदयपुर के सलका गाव का है। यहां एक नाबालिक युवती मुस्लिम धर्म के एक नाबालिक के साथ प्रेम करती थी। वह उदयपुर में किराए में रहकर 11 कक्षा की पढ़ाई कर रही थी। दोनो करीब तीन सालो से एक दूसरे से प्रेम करते थे। इस बीच मुस्लिम किशोर लगातार नाबालिक युवती को प्रताड़ित करता था। आरोपों के मुताबिक़ वह कतहित तौर पर नाबालिक प्रेमिका पर बुर्का पहनने का दबाव बनाता था। यही नही जब लड़की हिन्दू धर्म के पूजा पाठ मे जाती तब भी उसे प्रताड़ित करता था।
बताया गया कि, घटना के दो दिन पहले भी लड़के के द्वारा लड़की के साथ मारपीट की गई थी। परिजनों का आरोप है कि इसी कारण लड़की ने आत्महत्या कर ली। इधर क्षेत्र के लोग व हिन्दू संगठन से जुड़े हुए लोग इसे लव जिहाद का मामला बता रहे है और लड़के के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे है। पुलिस ने इस मामले में आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का मामला दर्ज कर लड़के की गिरफ्तारी कर ली है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।