ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सुपेला कोसा नगर के ब्लॉक अध्यक्ष के चयन हेतु पर्यवेक्षक शशि भूषण गौतम सिन्हा भवन कोहका में 14 सितम्बर को लेंगे बैठक 

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सुपेला कोसा नगर के ब्लॉक अध्यक्ष के चयन हेतु पर्यवेक्षक शशि भूषण गौतम सिन्हा भवन कोहका में 14 सितम्बर को लेंगे बैठक 

भिलाई नगर । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री दीपक बैज जी के नेतृत्व में सभी जिलों के ब्लॉक अध्यक्ष का चयन संगठन सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत किया जा रहा है । वैशाली नगर विधान सभा के।अंतर्गत आने वाला ब्लॉक सुपेला कोसनगर भिलाई के अध्यक्ष का चयन करने  कर्मा भवन से आगे   सिन्हा भवन कोहका में 14 सितम्बर को शाम 4 बजे से बैठक रखा गया है । बैठक में प्रवेक्षक के रूप में श्री शशि भूषण गौतम जी भिलाई जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर जी  उपस्थित होंगे ।बैठक में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सुपेला कोसनगर भिलाई के।सभी 26 वार्ड के 7 मंडल अध्यक्ष जिसमें नेहरू नगर मंडल,राधिका नगर, सुपेला मंडल,कृष्णा नगर मंडल, कोह का मंडल,आंबेडकर नगर मंडल,रामनगर मंडल,कुरूद मंडल के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल होंगे । 
   ज्ञात हो कि सुपेला कोसा नगर कांग्रेस कमेटी  में वर्तमान अध्यक्ष  नंदकुमार कश्यप जी द्वारा अपने नियुक्ति के बाद से ही ब्लॉक कांग्रेस कमेटी को सभी 26  वार्डो में कांग्रेस पार्टी के संगठन को मजबूत करने का कार्य किया गया है ।