भिलाई में भीषण सड़क हादसा, राशन दुकान से चावल लेकर जा रहा बाइक चालक को अनियंत्रित कार ने ठोका

भिलाई में भीषण सड़क हादसा, राशन दुकान से चावल लेकर जा रहा बाइक चालक को अनियंत्रित कार ने ठोका

भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की भिलाई में बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमे राशन दुकान से चावल लेने जा रहे बाइक सवार एक व्यक्ति को तेज रफ्तार कार ने अपनी चपेट में ले लिया, जिससे बाइक क्षतिग्रस्त होने के साथ ही उन्हें काफी चोटें आई है। मामला भिलाई नगर थाना क्षेत्र का है। प्रति की शिकायत पर विजयनगर थाना पुलिस ने अज्ञात कर चालक के खिलाफ धारा 279, 337 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।जानकारी के अनुसार सेक्टर 9 गोल मार्केट के पास सुबह करीब 11 बजे राशन दुकान से सेक्टर 9 निवासी आशीष चंद्र उम्र 54 वर्ष मोटर सायकल हिरो होंडा सीडी. डिलक्स क्र.  CG 07 CN 0694 से चावल लेकर जा रहे थे।इस दौरान तेज रफ्तार कार क्र. सीजी. 07  CF 0847 के चालक द्वारा अपनी वाहन को तेज रफ्तार व लापरवाही पूर्वक चलाते हुये लाकर पीछे से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया है। इससे आशीष चंद्र के दाहिने हांथ, चेहरा, दाहिने पैर के घुटना मे चोंट आई है है | बताया जाता है कि यह कर किसी महिला के नाम से रजिस्टर्ड है।