लूट के आरोपियों को थाना वैशाली नगर की बाईक पेट्रोलिंग ने तत्काल धर दबोचा ,बाईक पेट्रोलिंग में तैनात दो आरक्षको के उत्साहवर्धन हेतु SP जितेन्द्र शुक्ला द्वर्ग द्वारा किया गया नगद ईनाम से पुरूस्कृत

लूट के आरोपियों को थाना वैशाली नगर की बाईक पेट्रोलिंग ने तत्काल धर दबोचा ,बाईक पेट्रोलिंग में तैनात दो आरक्षको के उत्साहवर्धन हेतु  SP जितेन्द्र शुक्ला  द्वर्ग द्वारा किया गया नगद ईनाम से पुरूस्कृत

भिलाई। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दुर्ग जिले में लगातार बढ़ रहे चोरी/नकबजनी एवं लूट की घटनाओं को देखते हुये  पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  सुखनंदन राठौर,  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं  नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर  सत्यप्रकाश तिवारी के निर्देशन में चोरी/नकबजनी एवं लूट की घटनाओं में अकुंश लगाने हेतु जिले में रात्रि गश्त के साथ-साथ पृथक से रात्रि में बाईक पेट्रोलिंग लगायी जा रही है। इसीक्रम में प्रार्थी रमेश सिंह सियोदिया पिता गोकुल सिंह सिसोदिया उम्र 38 वर्ष साकिन उरला बस्ती वार्ड न0 58 मोहन नगर दुर्ग थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 31.07. 2024 को रात्रि में अपने मोटर सायकल हीरो डिलक्स क्रमांक एम.पी 48 एम डब्ल्यू 0479 से अपने घर उरला से अहिवारा ड्यूटी पर गया था ड्यूटी कर दिनांक 01.08.2024 के प्रातः 04.00 बजे घर वापस आ रहा था कि रास्ते में वैशाली नगर कॉलेज के बगल नाला के पास अज्ञात लोगो के द्वारा रास्ता रोककर धारदार बाकू दिखाकर प्रार्थी को रोके और योले कि गाड़ी से उतरी तब प्रार्थी घचराकर गाड़ी खड़ा कर दिया तो अज्ञात लोगो द्वारा प्रार्थी के मोटर सायकल हीरो डिलक्स क्रमांक एम.पी 48 एम डब्लयू 0479 को संयुक्त रूप से लूटकर भाग जाने की रिपोर्ट पर थाना वैशाली नगर में अप040-136/2024 धारा 309 (6), 3(5) बी. एन. एस 25, 27 आर्म्स एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये निरीक्षक ममता अली शर्मा बाना प्रभारी वैशाली नगर द्वारा तत्काल रात्रि याईक पेट्रोलिंग में तैनात आरक्षक 1566 आवेश सिद्धिकी एवं आरक्षक 362 नितेश पाण्डेय को आरोपी की पतासाजी हेतु निर्देशित किया गया जिससे बाईक पेट्रोलिंग में तैनात आरक्षक 1566 आवेश सिद्धिकी एवं आरक्षक 362 नितेश पाण्डेय द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर 03 विधि से संघर्षरत् यालको को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किये। विधि से संघर्षरत् बालको के कब्जे से प्रार्थी से लूटे मोटर सायकल हीरो डिलक्स क्रमांक-एम.पी 48 एम डब्लयू 0479 एवं घटना में प्रयुक्त धारदार चाकु को कब्जा पुलिस लिया गया। विधि से संघर्षरत् यालको का कृत्य धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से विधिवत गिरफ्तारी कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया। रात्रि बाईक पेट्रोलिंग में तैनात आरक्षक 1566 आवेश सिद्धिकी, आरक्षक 362 नितेश पाण्डेय द्वारा त्वरित कार्यवाही कर लूट के विधि से संघर्षरत् बालको को पकड़े जाने के फलस्वरूप दोनो कर्मचारियों को  जितेन्द्र शुक्ला पुलिस अधीक्षक जिला दुर्ग द्वारा नगद ईनाम से पुरूस्कृत किया गया।