विश्व मैत्री दिवस के अवसर पर भिलाई में सामूहिक क्षमा वाणी पर्व का आयोजन,दस दिन उपवास रखने वाले उपवासकर्ताओ का सम्मान

भिलाई/ जैन समाज भिलाई के द्वारा विश्व मैत्री दिवस के उपलक्ष्य में सामूहिक क्षमावाणी पर्व का आयोजन किया गया। समाज के लोगों के द्वारा इस अवसर पर, पिछले वर्ष भर के दौरान,जाने अनजाने में विचार,वाणी व व्यवहार से किसी को दुख, ठेस पहुंचने,के लिए सामूहिक रूप से क्षमा याचना की गई. कार्यक्रम में दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे.उन्होंने सभी को क्षमा वाणी का पाठ कराया. इस अवसर पर बोलते हुए सांसद विजय बघेल ने कहा कि हमारे देश में जैन धर्म महान समाज है. जितना कठिन तप और उपवास जैन मुनि करते हैं उससे हमें सीखना चाहिए कि हम जीवन में कठिन तप और साधना से महान अवसर प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि क्षमावणी पर्व हमें, क्षमा करने और क्षमा मांगने का संदेश देता है.
जैन मिलन का यह क्षमापना पर्व जैन भवन सेक्टर 6 भिलाई मैं आयोजित हूआ. यहां नेहरू नगर, सुपेला वैशाली नगर,रामनगर, खुर्सीपार टाउनशिप क्षेत्र से बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित हुए थे. जैन भवन सेक्टर 6, वह स्थल है जहां दिगंबर श्वेतांबर और स्थानकवासी जैन समाज की तीनों इकाइयों के मंदिर स्थित हैं और पूजा की जाती है.जैन मिलन के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में समाज की शिक्षा, कला, संस्कृति के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाली विभिन्न प्रतिभाओं का सम्मान भी किया गया. प्रारंभ में 10 दिनों तक उपवास रखने वाले उपवासकर्ताओं का सम्मान किया गया. इसके साथ विभिन्न कक्षाओं में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले समाज के छात्र-छात्राओं संदीप कोचर नेहा कोचर आयुष जैन काशीष जैन का का स्वर्गीय सुरेंद्र कुमार जैन की स्मृति में सम्मान किया गया. वही जैन मुनि आचार्य विद्यासागर जी की जीवंत तैल्य चित्र बनाने वाली बच्ची का भी सम्मान किया गया.
सांसद विजय बघेल ने अपने उद्बोधन में आगे कहा कि जैन समाज का तप,साधना, उपवास बेहद कठिन तप है. हमारे महामना जैन मुनियों को इस कठिन तप और साधना से अधिक मजबूती मिली है.जैन मुनियों से हमें, सब के दर्द को बांटने और सब की पीड़ा को समझने तथा सहने की सीख मिलती है. जैन समाज ने हमें सिखाया है कि समाज के प्रत्येक वर्ग के लोगों की किस तरह से सेवा की जानी चाहिए और हमारे मन में सेवा का भाव, हमेशा किस तरह से जीवित रहना चाहिए उन्होंने कहा कि क्षमावणी पर्व हमें आपसी कटुता को भुलाकर, क्षमा करने और क्षमा मांगने का संदेश देता है। यही पर्व समाज में समरसता, सद्भावना और भाईचारा बनाए रखने का प्रेरणास्रोत है।
कार्यक्रम के प्रारंभ में समाज के पदाधिकारियों के द्वारा अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट, कर माला पहनाकर उत्साह पूर्वक स्वागत किया गया.. सांसद विजय बघेल ने सभी उपवासकर्ताओं का तिलक लगाकर व माला पहनकर स्वागत किया. आयोजन में सर्वश्री अध्यक्ष मुकेश जैन, संजय चतुर जैन, प्रदीप Passport प्रशांत जैन,खुशाल चंद जैन, कमलचंद जैन, पूर्व प्रिंसिपल जिनेंद्र कुमार जैन,अशोक पहाड़िया, सुनील जैन विनोद जैन संदीप जैन,कमल जैन, भागचंद जैन, डॉ सुधीर गैंग ज्ञानचंद जैन प्रदीप नहर प्रेमेंद्र जैन अवधेश जैन राजीव जैन राजेश कुमार जैन अनुपम जैन संतोष कुमार जैन सिम्मी जैन नरेंद्र कुमार जैन संजय जैन हरि प्रकाश जैन ऋषभ कुमार जैन गौतम चंद्र टाटिया जैन महिला क्लब की अध्यक्ष श्रीमती चेलना जैन, ममता जैन ममता प्रशांत जैन,मीना जैन,अर्चना जैन, वैशाली जैन, अनीता जैन श्रीमती शकुंतला नाहर,स्वर्णालता जैन, श्रीमती अंसारिका जैन लकी जैन प्रखर जैन इत्यादि की उल्लेखनीय भागीदारी रही ।