वोट चोर-गद्दी छोड़ अभियान : तीन दिवसीय दौरे पर आएंगे सचिन पायलट, 6 जिलों में पदयात्राओं के साथ लेंगे सभाएं

रायपुर/ चुनाव प्रणाली में गड़बड़ी और मतदाता सूची में धांधली के खिलाफ वोट चोर-गद्दी छोड़ अभियान के तहत कांग्रेस कल से फिर प्रदेश भर में माहौल बनाएगी. राष्ट्रीय महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट छह जिलों में पदयात्राओं के साथ सभाएं लेंगे.
प्रभारी की मौजूदगी में मशाल रैली, छोटी एवं बड़ी जनसभाओं के अलावा हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जाएगा. वहीं अलग-अलग स्थानों पर बाइक रैलियां भी निकलेगी. इस दौरान देश भर में हो रहे चुनावों में वोटों की चोरी और धांधलियों को उजागर किया जाएगा. पायलट खुद 16 सितंबर से रायगढ़ जिले से आंदोलन का आगाज करेंगे. वहीं 18 सितंबर को दुर्ग एवं भिलाई में आंदोलन खत्म होगा. इस दौरान विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में वे स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिलकर संगठनात्मक मामलों में फीडबैक भी लेंगे.
प्रभारी महासचिव सचिन पायलट के साथ पूरे आंदोलन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव समेत तीनों प्रभारी सचिव एसए संपथ कुमार, जरिता लैतफलांग एवं विजय जांगिड़ भी शामिल होंगे. प्रभारी महासचिव सचिन पायलट 16 सितंबर को झारसुगुड़ा विमानतल पर उतरेंगे. यहां से वे सीधे रायगढ़ पहुंचेंगे.
तीन दिनों तक अलग-अलग गतिविधियां
तीन दिनों तक अलग-अलग गतिविधियां रायगढ़ में 16 सितंबर को हस्ताक्षर अभियान एवं सभा से आंदोलन के आगाज के बाद इसी दिन कोरबा में मशाल रैली होगी. इसके बाद 17 सितंबर को तखतपुर एवं मुंगेली, बेमेतरा में पदयात्रा और सभाओं का कार्यक्रम निर्धारित है. वहीं 18 सितंबर को राजनांदगांव, दुर्ग एवं भिलाई में भी सभा, रैलियां और हस्ताक्षर अभियान होगा. तीनों दिन प्रभारी सभी क्षेत्रों में नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ कुछ दूरी तक पदयात्रा भी करेंगें.
आंदोलन के दौरान कांग्रेस वोट चोरी के तथ्यों को सार्वजनिक कर सकती है. वहीं बताया जाएगा कि चुनाव परिणाम में किस तरह से हेरफेर किया जाता है. इसके अलावा पूरे अभियान के दौरान राज्य के स्तर पर हावी ज्वलंत मुद्दों को भी उठाया जाएगा. वहीं मोदी सरकार के साथ साय सरकार पर हमले हो सकते है l