दुर्ग में प्रधानमंत्री आवास योजना से 15 हितग्राहियों को मिला नया घर

दुर्ग में प्रधानमंत्री आवास योजना से 15 हितग्राहियों को मिला नया घर

दुर्ग।नगर पालिक निगम दुर्ग में आज प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को आवास आवंटन की प्रक्रिया पूरी की गई। नगर निगम के डाटा सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने स्वयं हितग्राहियों के समक्ष पारदर्शी तरीके से लॉटरी निकालकर 15 लाभार्थियों के नाम घोषित किए। चयनित हितग्राहियों को उनके स्वप्निल आशियाने की सौगात मिली।इस अवसर पर लोक कर्म प्रभारी देव नारायण चंद्राकर, विद्युत विभाग प्रभारी ज्ञानेश्वर ताम्रकार, सहायक अभियंता संजय ठाकुर,सचिन ताम्रकार सहित अन्य मौजूद रहें।

-महापौर ने दी बधाई और शुभकामनाएं:

महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने सभी चयनित 15 हितग्राहियों को बधाई देते हुए कहा कि यह योजना गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के जीवन में एक नया प्रकाश लेकर आई है। उन्होंने कहा कि अब हर हितग्राही सुरक्षित और सम्मानजनक तरीके से अपने सपनों का घर पा सकेगा। यह सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है, जिसका लाभ सीधे आमजन को मिल रहा है।

योजना से होगा जीवन स्तर में सुधार

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत नगर निगम द्वारा समय-समय पर पात्रता के आधार पर चयन प्रक्रिया की जाती है। इस योजना का मूल उद्देश्य जरूरतमंद परिवारों को पक्का और सुविधाजनक आवास उपलब्ध कराना है। महापौर ने कहा कि इससे न केवल आर्थिक बोझ कम होगा, बल्कि हर परिवार अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए सुरक्षित माहौल तैयार कर पाएगा।

केंद्र और राज्य सरकार को धन्यवाद

इस अवसर पर नगर निगम ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी का आभार जताया। महापौर ने कहा कि जनकल्याण की भावना से संचालित इस योजना ने समाज के कमजोर वर्गों को सशक्त बनाने में बड़ी भूमिका निभाई है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में और अधिक हितग्राही इस योजना से लाभान्वित होंगे।

खुश हुए हितग्राही, जताया आभार

लॉटरी में चयनित होने के बाद सभी हितग्राहियों के चेहरे पर खुशी और संतोष झलक रहा था। कई लाभार्थियों ने कहा कि अब उनका भी अपना घर होगा, जिसके लिए वे वर्षों से सपने देख रहे थे। उन्होंने सरकार और नगर निगम के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि यह योजना वास्तव में गरीब और मध्यम वर्ग के जीवन में खुशियों का संचार कर रही है।