कुम्हारी पुलिस ने दो स्कॉर्पियो से 6 करोड़ 60 लाख रुपए किए बरामद, आयकर विभाग को दी सूचना

कुम्हारी पुलिस ने दो स्कॉर्पियो से 6 करोड़ 60 लाख रुपए किए बरामद, आयकर विभाग को दी सूचना

दुर्ग /आज दिनांक  20/09/25 को थाना कुम्हारी जिला दुर्ग अंतर्गत प्राप्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए प्रातः महाराष्ट्र पासिंग दो स्कॉर्पियो वाहनों से 6 करोड़ 60 लाख रुपए बरामद किए गए।उक्त वाहनों में 04 व्यक्ति सवार थे, जिन्हें रकम सहित थाना लाकर पूछताछ की जा रही है। बरामद रकम की सूचना आयकर विभाग को अग्रिम कार्यवाही हेतु दे दी गई है।