मुख्य कार्यपालन अधिकारी के द्वारा किए गए अपमानजनक पोस्ट पर कांग्रेसियों ने की अपराध दर्ज की मांग

दुर्ग /मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत दुर्ग छत्तीसगढ़ रूपेश पांडे के द्वारा गत 24/09/ 2025 के शाम 7:00 बजे अपने मोबाइल नंबर 94241 60405 से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विरुद्ध मोहनदास करमचंद गांधी का दोगलापन नामक पोस्ट अपने व्हाट्सएप स्टेटस एवं अन्य व्हाट्सएप ग्रुप में अपलोड किया गया जिससे कांग्रेसजनों ने आपत्ति जताई। राकेश ठाकुर ने अपने कांग्रेस जनों के साथ एसपी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन देकर कहा कार्यपालन अधिकारी रूपेश पांडे जी के इस तरह हरकत सही नहीं है एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का अपमान कर दूर प्रचार किया जा रहा है इससे अधिकारी रूपेश पांडे जी की अपंग मानसिकता को दर्शाता है देश के धरोहर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अपमान हुआ है जो कि अपराध की श्रेणी में आता है लोक सेवक के पद पर आसीन रूपेश पांडे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत दुर्ग के ऊपर अपराध दर्ज कर कार्यवाही करने एवं सात दिवस के अंदर उचित कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में आंदोलन जैसे उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर प्रदीप चंद्राकर, राकेश हिरवानी, रिवेंद्र यादव, देवेंद्र, देशमुख, झमिक गायकवाड राजेंद्र ठाकुर,किशोरी लाल देशमुख, मुकेश साहू,रूपेश देशमुख, मोहित वालदे,दुष्यंत देवांगन एवं अन्य कांग्रेस जन उपस्थित थे।