शेयर मार्केट स्कैम से सावधान : "आज ही अमीर बनो" जैसे संदेश ठगी का हिस्सा – दुर्ग पुलिस की अपील, निवेश केवल SEBI अप्रूव्ड प्लेटफार्म पर ही करें

दुर्ग। सोशल मीडिया और मैसेजिंग ऐप्स (WhatsApp/Telegram) के माध्यम से निवेश और शेयर बाजार में तेजी से पैसा कमाने का झांसा देकर लोगों से ठगी करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। दुर्ग पुलिस ने नागरिकों को ऐसे धोखाधड़ी भरे संदेशों से सतर्क रहने की अपील की है।
कैसे होता है यह स्कैम?
फर्जी WhatsApp/Telegram ग्रुप : ठग स्वयं को स्टॉक एक्सपर्ट/ब्रोकर बताकर लोगों को समूहों में जोड़ते हैं।
गैर-हकीकत वाले "Guaranteed Profit" के दावे : लोगों को 100% प्रॉफिट और रोज़ हजारों रुपये कमाने का झांसा दिया जाता है।
नकली ऐप्स और लिंक : निवेश दिखाने के लिए नकली वेबसाइट और मोबाइल एप भेजे जाते हैं।
छोटा लाभ दिखाकर भरोसा जीतना : पहले छोटे-छोटे प्रॉफिट दिखाकर विश्वास दिलाया जाता है, फिर बड़ी रकम की मांग की जाती है।
पैसा भी गायब, ठग भी गायब : बड़ी राशि मिलते ही ग्रुप डिलीट, नंबर ब्लॉक कर दिए जाते हैं।
पुलिस की अपील
दुर्ग पुलिस ने स्पष्ट किया है कि निवेश हमेशा केवल SEBI Approved Platform या Registered Broker के माध्यम से ही करें। किसी भी अज्ञात लिंक, फर्जी ऐप या लालच देने वाले संदेशों पर भरोसा न करें।
शिकायत कहाँ करें?
ऐसे मैसेज या ठगी का शिकार होने पर तुरंत 1930 हेल्पलाइन नंबर या cybercrime.gov.in पोर्टल पर शिकायत दर्ज करें।