गंजपारा दुर्गा उत्सव समिति ने अष्टमी हवन पश्चात माता की महाआरती कर चढ़ाया छप्पन भोग का कल 2 अक्टूबर को होगी माता की महाप्रसादी भंण्डारा

दुर्ग /श्री गंजपारा दुर्गा उत्सव समिति द्वारा अष्टमी हवन पूजन कर मां जगदम्बा को छप्पन भोग चढ़ाया गया जिसके पश्चात समिति द्वारा महाआरती की गई जिसमें समिति के सदस्य सपरिवार उपस्थित होकर माता की आरती कि साथ ही माता के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं के लिए भी समिति द्वारा आरती के थाल भी उपलब्ध थे समिति ने महारथी पश्चात छप्पन भोग का प्रसाद श्रद्धालुओं को वितरण किया महारथी में मुख्य रूप से समिति के नवल अग्रवाल सतीश कश्यप शैलेश तिवारी किशोर जैन मुकेश राठी आलोक तिवारी रवि पिडीआर विवेक मिश्रा विकेश मिश्रा अमित यादव राहुल साहू राहुल दुबे मनोज शर्मा लोकेश शर्मा नंदू चांडक मनोज अग्रवाल ने मोनू नामदेव जितेंद्र राठी जितेन जैन राजेश जैन पंकज यादव प्रवीण गर्ग अमित महाराज आशुतोष यादव अमित बंछोर आदित्य शर्मा लोकेश शर्मा मुरली सिंह बसंत शर्मा पंडित रमेश महाराज निरज शर्मा रिकी साहू सुमित अग्रवाल कमल शर्मा सौरभ पांडे हर्षद पारख आलेख दुबे सहित समिति के सदस्य एवं दर्शनार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे
समिति के महासचिव मनोज शर्मा ने बताया कि मां जगदम्बा की महाप्रसादी भंण्डारा का आयोजन कल दिनांक 2 अक्टूबर सुबह 11 बजे से होना है समिति समस्त नगरवासी को सादर आमंत्रित करती है
श्री गंजपारा दुर्गा उत्सव समिति पुरानी गंज मंडी गंजपारा दुर्ग