GST 2.0 से स्थानीय व्यापार को मिलेगी नई ऊर्जा – महापौर अलका बाघमार

दुर्ग/ नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत आज शहर के प्रमुख वाणिज्यिक केंद्र इंदिरा मार्केट और स्टेशन रोड में महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने जनप्रतिनिधियों और भाजपा पदाधिकारीयो की टीम ने दुकानों का दौरा कर स्थानीय व्यापारियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लागू किए गए नए जीएसटी रिफॉर्म (GST 2.0) के प्रभाव, लाभ और इसके स्थानीय व्यापार पर सकारात्मक असर को लेकर संवाद किया।महापौर बाघमार ने व्यापारियों को समझाया कि केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए GST 2.0 सुधार का उद्देश्य व्यापार को और अधिक सरल, पारदर्शी एवं जनहितकारी बनाना है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा दैनिक उपयोग की वस्तुओं, घरेलू उपभोग सामग्री, और छोटे व्यवसायिक उत्पादों पर टैक्स दरों में की गई कटौती से उपभोक्ताओं को सीधी राहत मिलेगी। इससे न केवल वस्तुओं की कीमतों में कमी आएगी बल्कि बिक्री और उपभोग में वृद्धि भी होगी।उन्होंने आगे कहा कि जीएसटी 2.0 में व्यापार पंजीकरण, रिटर्न फाइलिंग और टैक्स भुगतान की प्रक्रिया को डिजिटल और उपयोगकर्ता अनुकूल बनाया गया है, जिससे छोटे व मध्यम वर्ग के व्यापारी बिना किसी जटिलता के अपना व्यापार सुचारू रूप से चला सकेंगे। इन सुधारों से व्यापारिक माहौल में विश्वास, पारदर्शिता और प्रतिस्पर्धा को बल मिलेगा।इस दौरान कई व्यापारियों ने भी अपने विचार रखे। इंदिरा मार्केट के दुकानदारों ने बताया कि नए सुधारों से उन्हें टैक्स की गणना, बिलिंग और माल की आवाजाही में काफी सुविधा और स्पष्टता महसूस हो रही है। उन्होंने कहा कि इससे छोटे व्यवसायों को सशक्तिकरण मिलेगा और नकद लेनदेन पर निर्भरता घटेगी।स्टेशन रोड के व्यापारी संघ के सदस्यों ने महापौर का आभार जताते हुए कहा कि निगम स्तर से ऐसा संवाद व्यापारियों के लिए प्रेरणादायक है। इससे सरकार की नीतियों के प्रति भरोसा बढ़ता है और निगम प्रशासन एवं व्यापार समुदाय के बीच सकारात्मक तालमेल बनता है।महापौर अलका बाघमार ने कहा कि दुर्ग जैसे शहरों में छोटे और मध्यम व्यापार ही स्थानीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। GST 2.0 के रूप में सरकार ने इन्हें नई दिशा दी है। आने वाले समय में इन सुधारों से न केवल शहर का व्यापार बढ़ेगा बल्कि रोजगार सृजन और आर्थिक प्रवाह में भी तेजी आएगी।कार्यक्रम के दौरान सभापति श्याम शर्मा,पार्षद विधावर्ती सिंह, साजन जोसफ,लोकेश्वरी ठाकुर,आशीष चंद्राकर,मनोज सोनी,जिला उपाध्यक्ष शिवेंद्र परिहार,जिला महामंत्री विनोद अरोरा,मंडल अध्यक्ष हरीश चौहान,पूर्व सभापति दिनेश देवांगन मीना सिंह तथा बड़ी संख्या में दुकानदार उपस्थित रहे। माहौल उत्साह और विश्वास से भरा दिखाई दिया। व्यापारियों ने भी महापौर को आश्वासन दिया कि वे ईमानदार करदाता बनकर शहर के विकास में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएंगे।