दुर्ग सब्जी मंडी में युवक की संदिग्ध मौत, पुलिस जांच में जुटी

दुर्ग/ दुर्ग सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज सुबह इंदिरा मार्केट सब्जी मंडी में युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला। जिसके गाल में चोट के निशान थे। मौत का कारण का पता नहीं चल सका है फिलहाल दुर्ग पुलिस के द्वारा पंचनामा कार्रवाई के बाद मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। बॉडी को शवगृह में रख दिया गया है।थाना प्रभारी सिटी कोतवाली दुर्ग तापेश्वर नेताम ने बताया कि आज सुबह 5:45 बजे के करीब सब्जी मंडी में शव देखे जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना प्राप्त होते ही मौका स्थल पर पुलिस पहुंची और जांच शुरु की गई। मृतक की पहचान नरेश ठाकुर 32 वर्ष के रूप में की गई। मृतक राजीव नगर दुर्ग का रहने वाला है। सब्जी मंडी में ही रोजी मजदूरी का कार्य करता था रहने का निश्चित ठिकाना नहीं होने के कारण सब्जी मंडी एवं आसपास के क्षेत्र में रात गुजरा था। उसके माता-पिता की मौत के बाद से उसका कोई नहीं था। शराब पीने का आदी था एवं मिर्गी बीमारी से ग्रसित था। आज सुबह चाय ठेले वाले के द्वारा उसके शव को देखा गया था और दुर्ग पुलिस को इसकी सूचना दी।थाना प्रभारी ने बताया कि मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया था। उसके बाएं गाल में चोट के निशान पाए गए हैं। पंचनामा कार्रवाई के बाद संदिग्ध परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए बॉडी को पीएम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो सकेगा।