IIIT नया रायपुर कांड: छात्र ने एआई से बनाई अश्लील तस्वीरें, पुलिस ने दबोचा

IIIT नया रायपुर कांड: छात्र ने एआई से बनाई अश्लील तस्वीरें, पुलिस ने दबोचा

रायपुर। नया रायपुर स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अंतर्राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT) से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (ECE) विभाग के एक छात्र ने AI टूल्स की मदद से संस्थान की 36 छात्राओं की फर्जी और आपत्तिजनक तस्वीरें बना दीं।  पुलिस ने बताया कि 21 वर्षीय आरोपी छात्र सैयद रहीम अदनान ने एआई-आधारित इमेज क्रिएशन और एडिटिंग ऐप्स का इस्तेमाल कर छात्राओं की असली तस्वीरों को मॉर्फ किया था। मामला सामने आने के बाद संस्थान के रजिस्ट्रार ने तुरंत पुलिस को शिकायत दी, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।  आरोपी के कमरे से मोबाइल, लैपटॉप और पेनड्राइव जब्त किए गए हैं। जांच में पुलिस को करीब 1000 फोटो और वीडियो फाइलें मिली हैं, जिनमें से कई एआई से बनाए गए अश्लील फोटो शामिल हैं।  घटना की जानकारी रविवार को तब सामने आई जब कुछ छात्राओं ने संस्थान प्रबंधन से शिकायत की। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए प्रबंधन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को निलंबित कर दिया।  फिलहाल IIIT प्रशासन ने मामले की आंतरिक जांच के लिए महिला स्टाफ की एक कमेटी गठित की है, जो पुलिस जांच से अलग तकनीकी और अनुशासनिक पहलुओं की जांच कर रही है।  पुलिस ने आरोपी पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) और आईटी एक्ट की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है।