दुर्ग : शेयर ट्रेडिंग में इन्वेस्टमेंट का झांसा देकर 12.50 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग : शेयर ट्रेडिंग में इन्वेस्टमेंट का झांसा देकर 12.50 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

 दुर्ग/ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी गोवर्धन साहू हनोदा के द्वारा थाना पद्मनाभपुर में लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट लिखाया कि आरोपी विजय कोसरे के द्वारा ट्रेडिंग कंपनी में इन्वेस्टमेंट के नाम पर 06/11/2023 से 03/ 04/2024 के मध्य चेक के माध्यम से 12 लाख ₹50 हजार लेकर धोखाधड़ी किया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध धारा 420 भादवी कायम कर विवेचना में लिया गया। कायमी पश्चात आरोपी विजय कोसरे का उसके  निवास ग्राम उमरपोटी में जाकर पता साजी किया गया। जो आरोपी पतासाजी के दौरान पता चला की आरोपी रूआबंधा  मे कही किराये का मकान लेकर रहा रहा है।पतासाजी दौरान आरोपी मोहन नगर क्षेत्र मे अपने दोस्त के घर मे छुपा हुआ मिला। आरोपी को  गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत पर जेल भेजा गया।
नाम आरोपी :-  विजय कुमार कोसरे उम्र 39 वर्ष उतई दुर्ग