पॉवरग्रिड दुर्ग (मेडेसरा) उपकेंद्र में साइबर जागरूकता अभियान,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग द्वारा दिए गए फ्रॉड से बचने टिप्स

दुर्ग/पॉवरग्रिड मेडेसरा में आज दिनांक 11 अक्टूबर को साइबर जागरूकता माह के अन्तर्गत साइबर सुरक्षा पर कार्यशाला आयोजित की गई। दुर्ग पुलिस द्वारा एक्सपर्ट सेशन कराया गया I
पॉवरग्रिड में साइबर सेशन के मुख्य अतिथि के रूप में विजय अग्रवाल (आई पी एस ), वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ,दुर्ग द्वारा पॉवरग्रिड के सभी कर्मचारी एवं श्रमिकों को साइबर सुरक्षा पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई एवं साइबर सुरक्षा से जुड़ी विशेष बिन्दुओ पर मार्गदर्शन दिएI वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जागरूक रहकर ही साइबर फ्रॉड से बच सकते हैं।आजकल डिजिटल अरेस्ट कर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं जबकि डिजिटल अरेस्ट जैसा कोई प्रावधान नहीं है।साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में जानकारी प्रदान किए गया।
इस कार्यक्रम में सुखनंदन राठौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा साइबर सुरक्षा पर विशेष बातों एवं हॉल में हुए साइबर फ्रॉड डिजिटल अरेस्ट डाटा चोरी एवं अन्य पहलुओं पर जानकारी प्रदान की I कार्यक्रम में साइबर एक्सपर्ट के रूप में डॉ. संकल्प राय साइबर सेल दुर्ग पुलिस द्वारा विस्तार में साइबर सुरक्षा से जुडी बारीक़ पहलुओं पे जानकारी प्रदान की तथा भविष्य में साइबर सुरक्षा के उपयोग से स्वयं को साइबर फ्रॉड से बचे रहने की जानकारी प्रदान की I साइबर वेबसाइट पर कंप्लेंट रजिस्टर करने के तरीके बताये गएँ I
दुर्ग पुलिस द्वारा साइबर जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से पॉवरग्रिड के कर्मचारी एवं श्रमिकों साइबर सुरक्षा के जागरूकता का लाभ मिला। इस अवसर पर पॉवरग्रिड मेडेसरा दुर्ग के अधिकारी पिनाकी भट्टाचार्य उप महाप्रबंधक, अजय रावल , सत्यवान साहू एवं ओ पी चन्द्रम कार्यक्रम में उपस्थित रहे।