दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने उतई में मां लक्ष्मी जी की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया
दुर्ग /दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने आज उतई में जय मां बंजारी लक्ष्मी उत्सव समिति द्वारा स्थापित मां लक्ष्मी जी की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर, विधायक चंद्राकर ने प्रदेश वासियों के खुशहाली की कामना की।इस अवसर विधायक चंद्राकर ने संध्याकालीन आयोजित सोन के मुंदरी लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया।और अपने संबोधन में कहा यह पर्व हमें अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने का प्रतीक है। यह पर्व हमें सिखाता है कि सत्य और न्याय की जीत होती है, और असत्य और अन्याय का नाश होता है।
दीपावली का पर्व हमें सिखाता है कि हमें अपने जीवन में सच्चाई और न्याय के मार्ग पर चलना चाहिए। यह पर्व हमें सिखाता है कि हमें अपने परिवार और समाज के साथ मिलकर रहना चाहिए। आइए, हम सभी दीपावली के पावन पर्व पर एकत्रित होकर अपने जीवन में सच्चाई और न्याय के मार्ग पर चलने का संकल्प लें।
इस अवसर पर, उतई नगर पंचायत अध्यक्ष सरस्वती साहू, उपाध्यक्ष शिवनारायण देशमुख, महामंत्री चंदू देवांगन, वार्ड पार्षद हूबी राम साहू, सोनू राजपूत सतीश चंद्राकर, लक्ष्मी नारायण साहू भीमसेन सिन्हा विजय लक्ष्मी साहू रमशिला साहू राकेश साहू लता सोनवानी द्वारिका साहू अनिता गड़े, शिव ठाकुर, संगीत रजक, सुनीता चंद्राकर समिति के सदस्यगण ममता चंद्राकर गिरीश शर्मा मीणा रीगरी राजकुमार यादव हेमंत कुमार साहू गुलशन टिकेश्वर साहू वेदांशु जितेंद्र हेमंत सुदामा यादव किशन कुमार क़ोमेंन्द्र साहू हिमांशु साहू विनय साहू अलोक साहू नीरज साहू, गीतेश यादव मोनू यादव, राजा धिवर, भोला यादब युगल किशोर धिवर मुकेश यादब भूरेश कुमार मुकेश उमेश यादव भास्कर गिरीश शर्मा संदीप साहू योगेंद्र,नीलेश साहू भार्गव साहू मालती यादव लता यादव कुमारी साहू संतोषी यादव मंजू साहू चंदा यादव तरुण धीवर, राजकुमार यादव वैभव साहू नरेन्द्र मेश्राम किशोर साहू सहित बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे।