दुर्ग : शिव हनुमान मंदिर हरना बांधा में 2 से 9 दिसंबर तक संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह
दुर्ग/शहर के विवेकानंद वार्ड नंबर 9 में श्री मनोकामना पूर्ति शिव हनुमान मंदिर प्रांगण खाम तालाब के पास संगीतमय श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन 2 दिसंबर से 9 दिसंबर तक किया गया है |यह श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन समस्त भक्तगण एवं मोहल्ला वासी के सहयोग से किया जा रहा है | जिसमें कथा वाचक के रूप में आचार्य श्री पूर्णानंद तिवारी उपस्थित रहेंगे | इसके अलावा कार्यक्रम की शुरुआत 2 दिसंबर को वेदी पूजा एवं कलश यात्रा गोकरण कथा से प्रारंभ होगी | इसी प्रकार नियमित रूप से शुक्र देव परीक्षित संवाद, शिव सती, ध्रुव चरित्र, जड़भरत चरित्र,प्रहलाद चरित्र, गजेंद्र मोक्ष, वामन अवतार,राजा अम्बरीय कथा, गंगा अवतरण, रामकृष्ण जन्मोत्सव,नंद महोत्सव, बाल लीलाएं, गोवर्धन पूजा, मथुरा गमन, कंस वध, रुक्मणी विवाह, सुदामा चरित्र,परीक्षित मोक्ष, गीता, तुलसी वर्षा, पूर्णाहुति शोभायात्रा आयोजित है | साथ ही 11 विद्वानों द्वारा 11 पोथी( पुराण )की जावेगी | नियमित रूप से कथा का प्रारंभ होने का समय दोपहर 2:00 बजे होगी | जिसमें मोहल्लेवासीयों ने अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है |