अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस 2025 दिव्यांगजनों के लिए 6 दिसंबर को विविध गतिविधियों एवं सम्मान समारोह का आयोजन

दुर्ग/दिव्यांग व्यक्तियों के प्रति समाज में सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने, उन्हें समान अवसर एवं अधिकार प्रदान कराने तथा उनके सामर्थ्य से समाज को परिचित कराने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जन समर्पण सेवा संस्था, दुर्ग, दिव्यांग सामर्थ्य समिति एवं मां वात्सल्य दिव्यांग सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 6 दिसंबर 2025 को प्रातः 10 बजे से जी ई रोड राशि चक्र बाल उद्यान, नेहरू नगर, भिलाई में आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम के अंतर्गत दिव्यांगजनों के लिए विविध गतिविधियाँ आयोजित की जाएगी। जिसमें खेल-कूद प्रतियोगिताएँ, सांस्कृतिक कार्यक्रम कॉम्पिटिशन शामिल है। इसके साथ ही अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर जिले का नाम रोशन करने वाले दिव्यांगजनों को सम्मानित किया जाएगा। इसी प्रकार दिव्यांगता के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रहे अशासकीय एवं स्वैच्छिक संस्थाओं का भी सम्मान किया जाएगा।
आयोजक संस्था ने अधिक से अधिक दिव्यांगजन स्कूल एवं महाविद्यालयीन दिव्यांग छात्र-छात्राओं तथा दिव्यांगता क्षेत्र में सक्रिय अशासकीय स्वैच्छिक संस्थाओं से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।"
कार्यक्रम का उद्देश्य समावेशी और सुलभ समाज को बढ़ावा देना जहां प्रत्येक व्यक्ति जीवन के सभी पहलुओं में पूरी तरह से भाग ले सकता है एवं दिव्यांगजनों की बाधाओं को दूर करने के लिए एक ऐसा समाज बनाने की दिशा में लोगों को काम करने के लिए प्रोत्साहित करें जहां हर कोई सम्मान और समानता के साथ रह सके।
अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस (आईडीपीडी) यह दिन दिव्यांगों के अधिकारों और गरिमा के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष मनाया जाता है। इस अवसर पर विचार-विमर्श और कई नई पहलों का आयोजन किया जाता है।
इस बात एवं उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए जन समर्पण सेवा संस्था, दुर्ग, दिव्यांग सामर्थ्य समिति एवं मां वात्सल्य दिव्यांग सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 6 दिसंबर 2025 शनिवार को दिव्यांग दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया है
कार्यक्रम में दिव्यांग जनों के आने एवं उनकी समस्त उपलब्धि की जानकारी देने के लिए आयोजक संस्था ने संपर्क सूत्र मोबाइल नंबर जारी किया है जिसमें दिव्यांग जनों द्वारा कार्यक्रम में आने की सूचना एवं प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु नाम लिखवाया जा सकता है 9907114000, 7974457864, 9343077070
आयोजक संस्था द्वारा कार्यक्रम पश्चात सभी दिव्यांग जनों हेतु भोजन के साथ साथ विशेष उपहार की व्यवस्था की गई है.