दुर्ग : पुलगांव पुलिस की कार्रवाई—ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा का फरार आरोपी दबोचा गया

दुर्ग : पुलगांव पुलिस की कार्रवाई—ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा का फरार आरोपी दबोचा गया

  दुर्ग/ दिनांक 03.12.2025 को मुखबीर से सूचना मिली थी की पुलगांव चौक के पास टीकम बंजारे नामक व्यक्ति अपने मोबाइल से ऑनलाइन सट्टा क्रिकेट का रुपए का हार जीत का दाम लगाकर खेल रहा है की सूचना पर बताएं वीर के घेराबंदी कर पकड़ कर नाम पूछने पर अपना नाम टीकम बंजारे  उम्र 28 साल पता पुलगांव स्कूल के पास रहने वाला बताया आरोपी के मोबाइल चेक करने पर ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खेलने का साक्षी मिलने पर अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया पूछताछ पर बताया कि अपने दोस्त पवन तांबूल द्वारा ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा में आईपी पासवर्ड बनाकर पैसा कमाया जा सकता है बताने पर आईडी और पासवर्ड बना कर दिया है जिसमें आरोपी टीकम बंजारे द्वारा 03.12.2025 को इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका के मैच में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा में आईडी पासवर्ड बनाकर पैसे का दाव लगाकर क्रिकेट टीम पर हार जीत का दाव लगाकर सट्टा खेल खेलना कबूल किया आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया आरोपी के कब्जे से 02 नग मोबाइल जप्त किया गया l 
          घटना के बाद से फरार आरोपी पवन तंबूले के सकुनत में जाकर पता तलाश किया गया थाना लाकर  पूछताछ करने पर आईडी बनाकर आरोपी टीकम बंजारे  उम्र 26 साल पुलगांव को सट्टा खेलने के लिए देना बताया आरोपी पवन तम्बूले उम्र 26 साल शंकर नगर मुक्तिधाम के पास से दो नग मोबाइल जप्त किया गया आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया l

 आरोपी :- पवन तम्बूले उम्र 26 साल शंकर नगर