दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने पंडित प्रदीप मिश्रा के शिवमहापुराण कथा के सम्बंध में आयोजित बैठक में शामिल हुए
दुर्ग /दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने नगपुरा रेस्ट हाउस में आयोजन समिति द्वारा पंडित प्रदीप मिश्रा जी के शिवमहापुराण कथा के सम्बंध में आयोजित आवश्यक कार्यकारणी बैठक में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कथा स्थल में होने वाले विभिन्न व्यवस्थाओं पर चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।बैठक में कथा स्थल को व्यवस्थित करने, बिजली, जल, स्वास्थ्य व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था, पार्किंग, स्वच्छता कहीं कोई समस्या न हो, इसके लिए सभी विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। प्रत्येक गांव से बने वालिंटियर को अलग अलग जिम्मेदारी दी जाए, जिससे अच्छे से जिम्मेदारी पूरा कर सके। कथा के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएं।दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने शिवमहापुराण के सम्बन्ध में अधिकारी कर्मचारी को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के साथ साथ साफसफाई, लाइटिंग, पार्किंग, एम्बुलेंस, डॉक्टरी सुविधा उपलब्ध रहे, इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा।साथ ही उन्होंने बताया कि ठंड के दिनों में लोग अक्सर शरीर गर्म करने के लिए आग जला लेते हैं, जोकि कथा स्थल पर आग असुरक्षा का कारण बन सकता है। इसलिए, कथा स्थल पर आग का उपयोग न करें और सुरक्षित रहने के लिए वैकल्पिक तरीकों का उपयोग करें।इस अवसर पर तेलघानी बोर्ड अध्यक्ष जितेन्द्र साहू जी, जनपद अध्यक्ष कुलेश्वरी सुखदेव देवांगन, जिला पंचायत उपाध्यक्ष पवन शर्मा जी, जिला पंचायत सदस्य प्रिया साहू, जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र यादव, जिला मंत्री गिरेश साहू, sdm हरवंश मिरी, csp विंध्यराज, पुलगांव प्रभारी si अमित अदानी, asi राजकुमार देशमुख, सरपंच संघ अध्यक्ष राजू (ओमेस्वर) यादव, मंडल अध्यक्ष हेमन्त सिन्हा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी गण क्षेत्र के सभी ग्रामो के सरपंच एवं समिति के पदाधिकारि उपस्थित रहे।