वर्ष की अंतिम राष्ट्रीय  लोक अदालत आज

वर्ष की अंतिम राष्ट्रीय  लोक अदालत आज

दुर्ग। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में वर्ष 2025  की अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत 13 दिसंबर शनिवार को जिला न्यायालय दुर्ग में सुबह 10:30 बजे से आयोजित है। उल्लेखनीय है कि लोक अदालत एक ऐसा मंच है, जहां न्यायालयों में सौहार्दपूर्ण तरीके से समझौता किया जाता है। 
लोक अदालत में ना कोई जीतता है, ना कोई पक्ष हारता है, बल्कि दोनों पक्षों की जीत होती है। राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए जिला विधिक सेवा  प्राधिकरण द्वारा व्यापक रूप से प्रचार प्रसार किया गया है। प्राधिकरण ने जनसामान्य से अपील की है कि नेशनल लोक अदालत में सक्रिय सहभागिता देकर लाभ प्राप्त करें, जिससे नेशनल लोक अदालत के उद्देश्यों की पूर्ति हो सके तथा नेशनल लोक अदालत को सफल बनाया जा सके। नेशनल लोक अदालत हेतु जिला न्यायालय के साथ ही व्यवहार न्यायालय पाटन, भिलाई-3 तथा धमधा में भी खण्डपीठ का गठन किया गया है।