नव वर्ष पर दुगेश्वर महादेव मंदिर में रूद्राभिषेक और महाआरती का भव्य आयोजन

नव वर्ष पर दुगेश्वर महादेव मंदिर में रूद्राभिषेक और महाआरती का भव्य आयोजन

दुर्ग/आदित्य नगर। नव वर्ष के शुभ अवसर पर दुगेश्वर महादेव मंदिर, आदित्य नगर में रूद्राभिषेक, भगवान शिव का विशेष श्रृंगार, महाआरती और प्रसाद वितरण का आयोजन किया जाएगा। 01 जनवरी को शाम 6 बजे होने वाली महाआरती के साथ श्रद्धालुओं ने नए वर्ष की मंगलकामनाएँ व्यक्त कीं और शिव आराधना में हिस्सा लेंगे।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं लेंगे भाग ।

समाज सेविका एवं मंदिर समिति की सदस्य श्रीमती नीलू संजय  सिंह ओर से भक्तों से आग्रह किया गया कि वे घर से सजी हुई आरती की थाली लेकर आएँ और शिव परिवार के समक्ष आराधना कर नव वर्ष की शुभ शुरुआत करें।

मंदिर परिसर में व्यवस्था के लिए स्वयंसेवकों की ड्यूटी लगाई गई तथा श्रद्धालुओं हेतु प्रसाद एवं जल की पर्याप्त व्यवस्था रही। आयोजन के दौरान पूरे वातावरण में भक्ति और उल्लास का माहौल बना रहेगा।