व्यापम ने निकाली भर्ती, नोटिफिकेशन हुआ जारी
रायपुर/छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) ने जल संसाधन विभाग नवा रायपुर के तहत सहायक मानचित्रकार (सिविल) पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा WRAD25 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 9 जनवरी 2026 से शुरू होगी। व्यापम की तरफ से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, अभ्यर्थी 2 फरवरी 2026 शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन में त्रुटि सुधार का मौका 3 से 5 फरवरी 2026 तक दिया जाएगा।
परीक्षा से जुड़ी जानकारी
आवेदन की शुरुआत- 9 जनवरी 2026 (शुक्रवार)
आवेदन की अंतिम तिथि- 2 फरवरी 2026 (सोमवार), शाम 5 बजे तक।
त्रुटि सुधार- 3 से 5 फरवरी 2026, शाम 5 बजे तक।
संभावित परीक्षा तिथि- 15 मार्च 2026 (रविवार)।
परीक्षा समय- सुबह 11 से दोपहर 1:15 बजे तक।
प्रवेश पत्र जारी- 9 मार्च 2026
परीक्षा केंद्र- रायपुर