सुपेला संडे मार्केट में चला प्रशासन का बुलडोजर, अवैध कब्जों पर नगर निगम–पुलिस की बड़ी कार्रवाई

भिलाई/सुपेला संडे मार्केट में रविवार को नगर निगम और पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई करते हुए सड़क पर किए गए अवैध कब्जों को जेसीबी मशीन से हटाया। इस कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप की स्थिति रही।कार्रवाई के दौरान नगर निगम भिलाई के आयुक्त, CSP भिलाई नगर, थाना प्रभारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। प्रशासन ने पहले माइक के माध्यम से दुकानदारों और ठेले वालों को अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी, इसके बाद जेसीबी की मदद से सड़क पर लगाए गए अवैध ठेले, अस्थायी दुकानें और कब्जे हटाए गए।प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि सुपेला संडे मार्केट में सड़क पर अतिक्रमण के कारण लगातार जाम की स्थिति बनी रहती थी, जिससे आम नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। ट्रैफिक व्यवस्था भी पूरी तरह प्रभावित हो रही थी।इसी को देखते हुए निगम और पुलिस प्रशासन ने संयुक्त अभियान चलाकर यह कार्रवाई की, ताकि यातायात व्यवस्था को सुचारु किया जा सके और आम लोगों को राहत मिल सके।प्रशासन ने साफ कहा है कि आगे भी अतिक्रमण के खिलाफ इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और दोबारा सड़क पर कब्जा करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।