दुर्ग जिले में दिल्ली पुलिस कांस्टेबल के लिए परीक्षा दिलाने पहुंचे मुन्ना भाई गिरफ्तार

दुर्ग जिले में दिल्ली पुलिस कांस्टेबल के लिए परीक्षा दिलाने पहुंचे मुन्ना भाई गिरफ्तार

भिलाई। भिलाई 3 पुलिस ने पार्थिवी कॉलेज आयोजित एसएससी कांस्टेबल दिल्ली पुलिस की परीक्षा में शामिल होने वाले फर्जी अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया है।  परीक्षा वेन्यु हेड की शिकायत पर पुलिस ने मनीष मण्डावी और सतीश कुमार उइके के खिलाफ धारा 34, 420, 467, 468, 471, छत्तीसगढ़ सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अधिनियम 2008 की धारा 10 के तहत अपराध दर्ज करते हुए जांच में लिया है।
भिलाई 3 स्थित पार्थिवी कॉलेज में एसएससी कांस्टेबल दिल्ली पुलिस के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया था। परीक्षा में वेन्यु हेड के रूप में पदस्थ हाउसिंग बोर्ड भिलाई निवासी नीलम तिरपुड़े उम्र 28 वर्ष ने शिकायत दर्ज कराई है कि परीक्षा दिलाने मनीष मण्डावी नाम का अभ्यार्थी अपना प्रवेश पत्र लेकर आया था। इसके प्रवेश पत्र के बारकोड स्केनिंग के दौरान उसका नाम सतीश कुमार उइके, रोल नं. 6205007907 पाया गया। परिवेक्षक द्वारा उसके प्रवेश पत्र को अच्छी तरह जांच करने पर पाया कि प्रवेश पत्र में प्रविष्ट रोल नंबर 6205007907 जो सतीश कुमार उइके का है व प्रवेश पत्र में नाम, परीक्षा समय, परीक्षा का एंट्री समय गलत पाया गया तथा जन्म तिथि, फोटो और हस्ताक्षर मनीष मण्डावी का है। प्रवेश पत्र में प्रविष्ट सभी जानकारी एडिट पाया गया। 
वेन्यु हेड के रूप में पदस्थ नीलम तिरपुड़े ने इस बात की जानकारी परीक्षा परिवेक्षक राजेन्द्र कुमार नगतोड़े तथा दिल्ली पुलिस से आये हुए परिवेक्षक सनत कुमार और अजय कुमार को बताया। उन्होंने युवक से पूछताछ करने के बाद एसएसी हेड क्वाटर को सूचित किया। हेड क्वार्टर से मिली निर्देश के बाद भिलाई-3 थाने में शिकायत दर्ज कराई गई।