वीडियो: दुर्ग जिले की अवैध चखना सेंटरों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, 50 से अधिक लोगों पर चला कानून का डंडा

वीडियो: दुर्ग जिले की अवैध चखना सेंटरों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, 50 से अधिक लोगों पर चला कानून का डंडा

दुर्ग।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देशन में जिले भर में चला अवैध चखना सेंटर पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई। अड्डेबाजी करने वाले, खुले में शराब पीने वाले एवम अवैध चखना सेंटर चलाने वाले कुल 50 से अधिक लोगो पर कार्रवाई की गई।थाना दुर्ग के नयापारा और सुपेला के अवैध रूप से संचालित चखना सेंटर पर चला कानून का डंडा।

            वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग राम गोपाल गर्ग के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अभिषेक झा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनंत कुमार के मार्गदर्शन में जिला दुर्ग में अपराध नियंत्रण हेतु समस्त थाना एवं चौकी में अवैध रूप संचालित चखना सेंटरों में कार्यवाही हेतु अभियान चलाया गया। अभियान में चाकूबाजी करने वाले , अड्डेबाजो करने वालो, खुले में शराब पीने वालो पर सख्त कार्रवाई की गई । सभी थाना क्षेत्र में  शाम के समय एक साथ कार्यवाही से बदमाशो एवम संदिग्ध रूप से घूमने वालो में हड़कंप मच गया। संपूर्ण दुर्ग जिले के थाना क्षेत्र में दिनांक 04.12.2023 और दिनांक 05.12.2023 की कुल 50 से अधिक लोगो के विरुद्ध कार्यवाही की गई, ये कार्यवाही खास तौर पर संवेदनशील इलाकों के आस पास, अड्डेबाजी करने वाले एरिया में प्वाइंट लगाकर किया गया।

               थाना दुर्ग के नयापारा में अवैध रूप से संचालित चखना सेंटर पर दबिश देकर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया एवं इसी तरह थाना सुपेला के अवैध चखना सेंटर एवं खुले में शराब पीने वाले अड्डे बाजी करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की गई। दुर्ग पुलिस की यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।