शादी का दबाव बनाने पर राजनांदगांव के युवक ने भिलाई के एक कंपनी में फांसी लगाकर दी जान

शादी का दबाव बनाने पर राजनांदगांव के युवक ने भिलाई के एक कंपनी में फांसी लगाकर दी जान

भिलाई -  भिलाई में एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. बताया जाता है कि उसके घरवाले शादी के लिए उस पर दबाव बना रहे थे। इसलिए उसने यह कदम उठाया है. मामला पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र का है.

ट्रांसपोर्ट नगर हथखोज इंजीनियरिंग पार्क स्थित गौरीक इन फैक्ट कंपनी में नौकरी करने वाले किशोर कुमार साहू ने कंपनी परिसर में ही फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। किशोर राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव अंतर्गत बरसाटोला गांव का रहने वाला था और मजदूरी का काम करता था. भिलाई तीन थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि किशोर को कुछ शारीरिक परेशानी थी। वो शादी करने के लिए इच्छुक नहीं था, लेकिन घरवाले बार बार उसके ऊपर शादी के लिए दबाव बना रहे थे। वहीं किशोर के पिता का कहना था किशोर बड़ा बेटा है. उनके छोटे बेटे की शादी हो गई है। इसलिए उन्होंने किशोर के ऊपर शादी के लिए दबाव बनाया। इतना ही नहीं वे रिश्ता लेकर किशोर के पास भिलाई पहुंच गए। किशोर को जब लगा कि उसके घरवाले उसकी शादी जबरदस्ती कर देंगे तो उसने 21-22 दिसंबर की दरम्यानी रात कंपनी के क्वार्टर में फांसी लगा लिया। पुलिस ने पीएम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।