दुर्ग से नाबालिक लड़की को किडनैप कर दुष्कर्म, खड़गपुर में पकड़ा गया आरोपी
दुर्ग।थाना पद्मनाभपुर पुलिस ने नाबालिक लड़की को शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी को खड़कपुर (पश्चिम बंगाल) से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ धारा 363, 365, 366 (क), 376, 376(2)(n), 376(5)(n), 506 भादवि एवं 4 पाक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
प्रार्थी थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनोंक 03.01.2024 को इनकी नाबालिक पुत्री को कोई अज्ञात व्यक्ति के द्वारा अपहरण कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना पद्द्मनाभपुर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। टीम गठित कर पीड़िता एवं अज्ञात आरोपी का पतासाजी की जा रही थी कि संदेही का कॉल डिटेल एवं मोबाईल लोकेशन के आधार पर दिनांक 13.01.2024 को थाना पद्मनाभपुर से टीम रवाना होकर खड़कपुर (पश्चिम बंगाल) गये जहां आरोपी अमर साहू पिता स्व० धनीराम साहू उम्र 21 साल, पता- खड़गपुर बड़ा आईमा मंदिर के पास वार्ड नंबर 31, पोस्ट मिपुरा, थाना खड़गपुर टाउन (पश्चिम बंगाल), हाल पता- ग्राम रसमड़ा शीतला मंदिर के पास चौकी अंजोरा थाना पुलगांव जिला दुर्ग (छ0ग0) ने पीड़िता को शादी का प्रलोभन देकर बहला फुसलाकर जबरदस्ती अपने साथ भगा ले जाकर स्वयं के मकान में रखा था व जबरदस्ती दुष्कर्म किया तथा किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दिया था। आरोपी के कब्जे से पीड़िता को बरामद कर दोनों को थाना पद्मनाभपुर लाया गया। पीड़िता को परिजनों के सुपूर्द कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
उक्त कार्रवाई में थाना पद्मनाभपुर से निरी० अनिल कुमार साहू, सउनि मीरा वर्मा, आरक्षक 1552 किशोर सोनी, आर. 131 भरथरी निषाद, आर. 1362 प्यारे लाल साहू का उल्लेखनीय भूमिका रहीं।