पत्नी का गला दबा कर ली जान फिर लटकाया फांसी पर, आरोपी पति गिरफ्तार, पीएम रिपोर्ट में खुलासा
रायपुर, 19 जनवरी। पहले पत्नी का गला दबाकर जान ली और फिर उसे फांसी का रूप देने सीलिंग फैन पर लटकाने वाले पति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पोस्टमार्टम में गला दबाने की रिपोर्ट पर पुलिस के हत्थे चढ़ाई गुढ़ियारी पुलिस को पिछले वर्ष 20 नवंबर को सूचना मिली थी कि सुयश अस्पताल कोटा रोड में उपचार भर्ती श्रीमती रचना शर्मा पति प्रशांत शर्मा उम्र 35 साल निवासी जनता कॉलोनी गुढ़ियारी की मृत्यु हो गयी है। सूचना पर कायम कर जांच शुरू की।
मृतिका के पीएम रिपोर्ट में मृतिका की मृत्यु गला दबाकर हत्या करने का लेख होने पर धारा 302, 304 बी, 201 भादवि के कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया। पड़ताल के दौरान आरोपी प्रशांत शर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने बताया कि मृतिका रचना शर्मा का विवाह सन 2018 में प्रशांत शर्मा के साथ हुआ था,