निगम सभापति के पुत्र सहित 6 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज, दुर्ग जिले के इस थाने में बवाल

निगम सभापति के पुत्र सहित 6 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज, दुर्ग जिले के इस थाने में बवाल

भिलाई। भिलाई तीन थाना पुलिस ने नगर निगम भिलाई चरोदा के सभापति कृष्ण चंद्राकर के पुत्र कुणाल चंद्राकर सहित 6 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को बजरंग दल ने भिलाई चरोदा के सभापति कृष्णा चंद्राकर का पुतला दहन किया था, इस बात से नाराज़ सभापति के पुत्र कुणाल ने फोन कर बजरंग दल के विभागीय संयोजक शैलेन्द्र सोनी को जिंदा जलाने की धमकी दी वहीं दूसरी तरफ कुछ ही देर में निगम से लगी बजरंग दल के शुभम के मेडिकल स्टोर कुणाल और उसके साथी पहुंचे और जान से मारने की धमकी देते हुए जमकर उत्पात मचाया। पुरानी भिलाई पुलिस ने कल देर रात इस मामले में मोबाईल धारक कुणाल चंद्राकर के खिलाफ धारा 294, 506 के तहत तथा दुकान में शुभम से मारपीट करने वाले कुणाल चन्द्राकर, सपन साह, रोहित बाग, आशीष, रोशन विश्वकर्मा, कालू और उनके अन्य साथियों के खिलाफ धारा 147, 294, 323, 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला गनियारी स्थित गोठान को लेकर शुरू हुआ। बजरंग दल के विभागीय संयोजक शैलेन्द्र सोनी ने बताया कि इस गोठान में 274 गोवंश हैं। इनमें से कुछ गायों के बीमार होने की सूचना मिली थी। दल के लोग मौके पर पहुंचे और विडियोग्राफी कर बीमार गायों के उपचार हेतु चिकित्सक और निगम आयुक्त को मय विडियो आवेदन किया ताकि शीघ्र उपचार हो सके। शुभम सोनी ने  बताया कि गोठान के केयर टेकर सही ढंग से बीमार गोवंश का उपचार नहीं करवाते। बजरंग दल को यह भी शिकायत मिली थी कि मृत गोवंश को दफनाने या अंतिम संस्कार की बजाय उनका चमड़ा हड्डियां आदि बेची जा रही है। 500 से 1000 रूपये बनाने के चक्कर में केयर टेकर बीमार गोवंश के उपचार की बजाय उनके मरने पर अधिक ध्यान देते हैं। इन तमाम बातों को लेकर निगम में शिकायत बाद भी जब ध्यान नहीं दिया गया तो सूचना देकर 16 जनवरी की शाम नगर निगम भिलाई-3 के सामने बजरंग दल जब प्रदर्शन कर रहा था तो प्रदर्शन पूर्व ही निगम आयुक्त, महापौर और सभापति वहां से निकल गए थे नतीजतन प्रदर्शनकारियों ने महापौर निर्मल कोसरे और सभापति कृष्णा चंद्राकर का पुतला दहन किया। इस प्रदर्शन से नाराज़ सभापति के पुत्र ने पुतला जलाने वाले बजरंग दल के नेताओं को टारगेट कर फोन पर धमकी दी। सभापति के पुत्र कुणाल ने गुस्सा होकर कल रात्रि अपने मोबाईल नंबर से शैलेन्द्र सोनी को फोन कर सभापति का पुतला दहन किये हो कहकर उसे जान से मारने की धमकी दी और रात में ही अपने साथियों को लेकर वह निगम परिसर से लगी शुभम के मेडिकल स्टोर पहुंच गया और वहां जमकर उत्पात मचाया। बजरंग दल के नेता पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज लेकर देर रात भिलाई-3 थाना पहुंचे। बताया जा रहा है कि रात में एफआईआर को लेकर भी काफी देर तक थाना में हंगामा होता रहा।