मादक पदार्थ पीने के साधन गोगो पेपर बेचने वालों पर पुलिस की कार्रवाई, तीन आरोपी गिरफ्तार

भिलाई। मादक पदार्थ पीने के साधन गोगो पेपर उपलब्ध कराने वाले तीन लोगों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई। ये कार्रवाई वैशाली नगर और छावनी थाना क्षेत्र में की गई।जानकारी के अनुसार थाना वैशाली नगर में दिनांक 11.08.2025 को 18 नंबरा रोड कैम्प-1 स्थित पान ठेले में अनावेदक राम मोहन साहू पिता स्व0 सुचिता साहू उम्र 55 वर्ष निवासी कैम्प-1 सुभाष चौक द्वारा अपने पान ठेले में मादक पदार्थ पीने का साधन गोगो पेपर उपलब्ध कराया जा रहा था। आरोपी के खिलाफ धारा 126, 135(3) बीएनएसएस की कार्रवाई करते हुए एसडीएम न्यायालय छावनी में प्रस्तुत किया गया है।ठीक उसी प्रकार थाना छावनी अंतर्गत दिनांक 12/08/2025 को सरकुलर मार्केट के पास भिलाई में गोगो बेचने की शिकायत की बात को लेकर वाद विवाद हुआ था । आरोपी भूपेन्द्र साहू पिता रूप सिंह उम्र 38 वर्ष कैम्प 02 भिलाई, संजय कुमार मेहर पिता स्व. तुकाराम मेहर उम्र 54 वर्ष निवासी 18 नम्बर रोड कैम्प 01 भिलाई थाना छावनी जिला दुर्ग छ.ग. के विरूद्ध धारा 170/126, 135(3) बीएनएसएस के तहत् प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया गया।
आरोपीगण :-
1. राम मोहन साहू, उम्र 55 वर्ष कैंप 1 भिलाई
2. भूपेंद्र साहू उम्र 38 साल कैंप 2 भिलाई
3. संजय कुमार मेहर उम्र 54 वर्ष कैंप 1 भिलाई