अंतर जिला वाहन चोर गिरोह दुर्ग पुलिस के हत्थे चढ़ा, दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

अंतर  जिला वाहन चोर गिरोह दुर्ग पुलिस के हत्थे चढ़ा, दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

दुर्ग।  जिले में लगातार वाहन चोरी की घटनाएँ घटित हो रही थी जिसे अत्यंत ही गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के द्वारा वाहन चोरी के मामलों में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों की शीघ्र पतासाजी एवं माल बरामदगी हेतु निर्देश दिए गए थे।जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (षहर)  अभिषेक झा (रापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) डॉ.अनुराग झा (रापुसे), नगर पुलिस अधीक्षक (छावनी)  आषीष बंछोर (रापुसे), नगर पुलिस अधीक्षक (भिलाई नगर)  विष्व दीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन में एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक नरेष पटेल, निरीक्षक संतोष मिश्रा, थाना प्रभारी छावनी निरीक्षक सोनल ग्वाला, थाना प्रभारी जामुल निरीक्षक केषव कोषले, थाना प्रभारी पुरानी भिलाई निरीक्षक मनीष शर्मा एवं थाना प्रभारी भिलाई नगर निरीक्षक मनोज प्रजापति के नेतृत्व में एसीसीयू एवं थानों की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था।

टीम द्वारा संदेहियों पर सतत् निगाह रखी जा रही थी, विशेष सूत्र भी लगाये गये थे। जेल से रिहा हुए पूर्व के आदतन अपराधियों पर भी निगाह रखी जा रही थी। इसी दौरान विषेष सूत्रों से पता चला कि सेक्टर 02 निवासी किषन देवांगन नंदनी रोड में चोरी की मोटर सायकल बेचने के लिए ग्राहक की तलाष में लगा है कि सूचना पर टीम द्वारा किषन देवांगन को नंदनी रोड़ में घेराबंदी कर पकड़ा गया। प्रारंभिक पूछताछ पर गुमराह करता रहा किन्तु सतत् एवं तथ्यात्मक पूछताछ करने पर सब्जी मार्केट पावर हाउस, पावर हाउस ब्रिज के नीचे, कुरूद सब्जी बाजार, तेलीबांधा रायपुर, भिलाई 03 चरोदा क्षेत्र से अलग अलग समय में 05 नग मोटर सायकल चोरी करना, जिसे अलग-अलग जगहों पर छीपाकर रखना बताया। जिससे आरोपी के निषान देही पर 05 नग मोटर सायकल विभिन्न कंपनियों का बरामद कर जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही संबंधित थानों से की जा रही है।

इसी दौरान विषेष सूत्रों से पता चला कि कान्टेªकटर कालोनी सुपेला निवासी शेखर विष्वकर्मा सेक्टर 06 ए मार्केट के पास चोरी की मोटर सायकल बेचने के लिए ग्राहक की तलाष में लगा है कि सूचना पर शेखर विष्वकर्मा को मय मोटर सायकल के घेराबंदी कर पकड़ा गया। वाहन के संबंध में को वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया विस्तृत पूछताछ करने पर जुबली पार्क सेक्टर 06 से तकरीबन 01 वर्ष पूर्व चोरी करना स्वीकार किया। जिससे आरोपी के कब्जे से मोटर सायकल क्रमांक सीजी 07 बीव्ही 0124 को जप्त किया गया। अग्रिम कार्यवाही थाना भिलाई नगर से की जा रही है।
   उक्त कार्यवाही में एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग से सउनि शमित मिश्रा, प्र.आर. सगीर खान, चन्द्रषेखर बंजीर, आरक्षक अरविन्द मिश्रा, रिंकू सोनी, भावेष पटेल, राकेष अन्ना, अजय गहलोत, राकेष चौधरी थाना छावनी से प्र.आर.जषपाल सिंह की उल्लेखनीय भूमिका रही। 

गिरफ्तार आरोपी 
01. किषन देवांगन पिता ईष्वर लाल देवांगन उम्र 38 साल निवासी म.न.50 एफ सड़क 16 सेक्टर 02 भिलाई।
02. शेखर विष्वकर्मा पिता रमेष विष्वकर्मा उम्र 19 साल निवासी बम्लेष्वरी मंदिर के पास कान्टेªकटर कालोनी सुपेला भिलाई।