कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम बलरामपुर में ध्वजारोहण कर लेंगे परेड की सलामी
रायपुर। किसान कल्याण और आदिम जाति विकास मंत्री श्री रामविचार नेताम 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के जिला मुख्यालय बलरामपुर के पुलिस लाईन ग्राउण्ड में आयोजित कार्यक्रम में प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे। मंत्री श्री नेताम इस मौके पर मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश का वाचन करेंगे और शहीद हुए परिवारजनों तथा जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी को सम्मानित करेंगे।