सड़क दुघटर्ना में मृत नाबालिग की हुई पहचान, बलौदा बाजार का रहने वाला था लक्ष्मण प्रसाद
भिलाई। भिलाई-3 थाना क्षेत्र में उमदा त्रिसंगम चौक के पास रविवार को हुई सड़क दुघटर्ना में मृतक नाबालिग की पहचान हो गई है। मृतक लक्ष्मण प्रसाद पटेल उर्फ लक्की (17 साल) चांदनी चौक यादव मोहल्ला पुरैना का निवासी है। पुलिस ने पोस्ट मार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है।जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर सिरसा चौक से औद्योगिक क्षेत्र जाने वाले सड़क पर त्रिसंगम चौक के पास एक नाबालिग युवक की किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई थी।मृतक की पहचान पुरैना निवासी लक्ष्मण प्रसाद पटेल उर्फ लक्की के रूप में हुई है। मृतक मोटर साइकिल से जा रहा था, तभी किसी वाहन ने उसे ठोकर मार दिया। जिससे युवक के सिर पर गंभीर चोट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक के माता-पिता बलौदाबाजार जिले के रहने वाले हैं और रोजी रोटी के सिलसिले में कुछ समय से पुरैना में रह रहे थे।