अभिषेक, महाआरती, प्रसादी एवं आतिशबाजी के साथ मनाया गया मंदिर का विशेष दिन
दुर्ग। श्री सत्तीचौरा माँ दुर्गा मंदिर, गंजपारा दुर्ग में माता जी की विशाल प्रतिमा की प्राणप्रतिष्ठा को आज दिनाँक 15 फरवरी को दिनाँक अनुसार 14 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मंदिर में विशेष आयोजन आयोजित किया गया। श्री सत्तीचौरा माँ दुर्गा मंदिर, गंजपारा, दुर्ग का दिनाँक अनुसार 14 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 15 फरवरी को 1 दिवस का विशेष आयोजन रखा गया है।समित्ति के पिंकी गुप्ता ने बताया कि प्रातः 9 बजे मन्दिर के मुख्य पुजारी श्री सुनील पांडेय जी द्वारा माता जी का विभिन्न औषधियों एवं सामग्री से धर्मप्रेमियों एवं समिति के सदस्यों की उपस्थिति में महाअभिषेक, हवन, पूजन एवं आरती कराई गयी, जिसमें श्रीमति प्रज्ञा राहुल शर्मा मुख्य यजमान थे.।संध्या 7 बजे 108 पूजा थाल एवं 108 दीपों से माता जी की महाआरती की गयी, जिसमें सभी उपस्थित धर्मप्रेमियों ने अपने हाथों में आरती की थाल लेकर माता जी की आरती किये, आरती पश्चात छोटी छोटी 14 कन्यामाताओं से केक कटवाया गया, एवं खीचड़ी, हलवा, मिष्ठान, एवं केक का प्रसाद वितरण किया गया, मन्दिर के 14 वे वर्ष होने के अवसर पर आकर्षित आतिशबाजी की गयी, एवं मन्दिर परिसर में समिति के सदस्य गण, धर्मप्रेमी एवं उपस्थित जन मधुर भजनों के संग नाचते गाते रहे। रात्रि 8 बजे जन समर्पण सेवा संस्था के माध्यम से दुर्ग रेल्वे स्टेशन में समिति के सभी सदस्य उपस्थित होकर 100 गरीब, असहाय, विकलांग एवं जरूरतमंदों को भोजन, मिष्ठान, एवं नमकीन वितरण किया गया।ज्ञात हो कि आज से 14 वर्ष पूर्व दिनाँक 8 फरवरी से 15 फरवरी 2010 को गंजपारा, दुर्ग में सभी के सहयोग से माँ दुर्गा मंदिर में माता जी की विशाल मूर्ति स्थापित की गयी थी, इस दिनाँक को शुभ मानते हुए प्रतिवर्ष 15 फरवरी को माता जी की मंदिर में विशेष धार्मिक आयोजन किया जाता है। माँ दुर्गा मंदिर का 14 वां वार्षिक उत्सव प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी चैत्र नवरात्र पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जावेगा, जिसकी तैयारी की जा रही है, मंदिर परिसर में चैत्र नवरात्र पर्व के लिए ज्योति कलश की बुकिंग प्रारंभ है।कार्यक्रम में महेश टावरी, राजेश शर्मा, योगेन्द्र शर्मा बंटी, इंद्रणी साहू, कुलेश्वर साहू, महेश गुप्ता, निर्मल शर्मा, प्रकाश टावरी, आशीष अशोक गुप्ता, मोहित पुरोहित, रिषी गुप्ता, आशीष मेश्राम, प्रकाश सूजल शर्मा, सोनल सेन, मिथला देवी शर्म, चंदा शर्मा, तारणी ढीमर, सरिता शर्मा, प्रभा शर्मा, नीलू पण्डा, चंचल शर्मा, श्रीमती शशि श्रीवास्तव, किरण शर्मा, मनोरमा शर्मा, शिल्पी शर्मा, कुलेश्वरी जायसवाल, सुमन शर्मा, सोनल सेन, चिंटू शर्मा, प्रशान्त कश्यप, प्रकाश सिन्हा, कृतज्ञ शर्मा, एवं सैकड़ो धर्मप्रेमी और समिति के सदस्य उपस्थित थे।