दंगल गर्ल' सुहानी की 19 साल की उम्र में मौत, दवाओं के रिएक्शन से शरीर में भर गया था पानी

दंगल गर्ल' सुहानी की 19 साल की उम्र में मौत, दवाओं के रिएक्शन से शरीर में भर गया था पानी

नई दिल्ली. 'बापू सेहत के लिए, तू तो हानिकारक है...' ये गाना तो आपने सुना ही होगा. फिल्म 'दंगल' में आमिर खान की छोटी बेटी यानी बबीता फोगाट का रोल निभाने वालीं एक्ट्रेस सुहानी भटनागर का निधन हो गया है. 19 की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कहा. सुहानी भटनागर के निधन की खबर से परिवार और दोस्त ही नहीं पूरी फिल्म इंडस्ट्री शोक में हैं. एक्ट्रेस ने छोटी सी जिंदगी में बड़े सपने देखे थे. लेकिन, उन्हें पूरा नहीं कर सकी और दुनिया को अलविदा कह गई.आपको बता दें कि उनके निधन का कारण उनके पूरे शरीर में फ्लूइड का जमा होना बताया जा रहा है. कुछ समय पहले सुहानी का एक्सीडेंट हो गया था, जिससे उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया था. इलाज के दौरान उन्होंने जो दवाएं लीं, उससे उन्हें रिएक्शन होने लगा और धीरे-धीरे उनके शरीर में तरल पदार्थ जमा होने लगा. वह काफी समय से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थीं।