स्कूल के छात्रों ने पेंटिंग बनाकर स्वच्छता के लिए जागरूक किया
भिलाई| पीएम श्री शासकीय प्राथमिक शाला सिरसिदा में स्वच्छता पखवाड़ा, शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य पर ड्राइंग और पेंटिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़ा शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य पर छात्र-छात्राओं को विशेष तौर पर विशेष जानकारी दी गई। स्कूल के छात्रों ने स्वच्छता और योग को लेकर पेंटिंग भी बनाई। इसके बाद जागरूकता रैली भी निकाली। योग शिक्षक आदित्य कुमार ने बताया की वर्तमान समय में स्वच्छता के साथ जीवन शैली के अनुसार खानपान में महत्वपूर्ण पोषक पदार्थों की कमी होती जा रही है। इस अवसर पर स्कूल के सभी शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित थे।