रात्रि गस्त के दौरान पकड़े गये तीन शातिर चोर, 2.98 लाख का सामान जब्त

रात्रि गस्त के दौरान पकड़े गये तीन शातिर चोर, 2.98 लाख का सामान जब्त

भिलाई. स्मृतिनगर चौकी ने रात्रि गस्त के दौरान तीन शातिर चोरों को पकड़ा है। आरोपियों के कब्जे से टी.वी., साउंड सिस्टम, माइक्रोवेव ओवन, मोबाईल, इंडक्सन कूकर एवं कीमती करीबन 3 लाख रूपये की संपत्ति बरामद की गई है। चौकी प्रभारी पुरषोत्तम कुर्रे के नेतृत्व में टीम तैयार कर अज्ञात आरोपी के पतासाजी हेतु अभियान चलाकर रात्रि गस्त कर्मचारियो को सर्तकतापूर्वक गस्त करने हिदायत दिया गया था. जिस पर चौकी स्मृतिनगर के गस्त/पेट्रोलिंग टीम द्वारा दिनांक 07/03/2024 को गस्त के दौरान तीन भागते हुए संदिग्ध व्यक्तियो को पकड़ा गया.जिनसे कड़ाई से पूछताछ करने पर भेलवा तालाब के सामने पुरानी बस्ती कोहका में दरवाजा तोड़कर घरेलू समान चोरी करना स्वीकार किये। साथ ही साथ 15 दिवस पूर्व नेहरू नगर थाना सुपेला क्षेत्र मे भी चोरी करना बताये। जिनके कब्जे से 1. एक ओप्पो कम्पनी का मोबाईल, 2. एक होम थियेटर लम्बे आकार का 3. एक TCL कम्पनी का छोटा एल.ई.डी. टीव्ही 4. एक सेमसंग कम्पनी का एल.ई.डी. टीव्ही 85 इंच 5. एक एल.जी. का म्यूजिक सिस्टम 6. एक एल.जी. कम्पनी का माइक्रोवेव (ओवन) जुमला कीमती 2,98,000/- (दो लाख अनठान्नवे लाख रूपये) को जप्त किया गया। बाद आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना परिजन को दिया जाकर माननीय न्यायालय दुर्ग पेश कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है।इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी श्री पुरषोत्तम कुर्रे स्मृतिनगर, सउनि उत्तम कुमार साहू, सउनि बी.एल. साहू, सउनि राजेन्द्र देशमुख, प्र.आर. मो. अहफाज़ खान, प्र.आर. रामकृष्ण सिन्हा, प्र.आर. हरिश कुमार सिंह, प्र.आर. डेरहा दास साहू, म.आर. नम्रता, आर. आशीष यादव, संजीव ओझा, तुषार छदैया, सविंदर सिंह, जी. लक्ष्मी नारायण, आत्मानंद कोसरे, सत्यनारायण सिन्हा, भूमिन्द्र वर्मा, गोपाल लामा, कौशलेन्द्र सिंह, राकेश निर्मलकर, संतोष सोनी का विशेष योगदान रहा।

  • गिरफ्तार आरोपी 

1. मंजीत दिवाकर पिता समारू दिवाकर उम्र 20 साल साकिन दरबानकापा शासकीय उचित मूल्य दुकान के पास थाना सरगांव जिला मुंगेली (छ.ग.) वर्तमान कोसा नगर शास्त्री अस्पताल के बाजू थाना सुपेला जिला दुर्ग (छ.ग.)
2. गोवर्धन बंजारे पिता रामप्रसाद बंजारे उम्र 22 साल साकिन कोसा नाला सतनाम भवन के पास थाना सुपेला जिला दुर्ग (छ.ग.)
3. आयुष बागड़े पिता अशोक बागड़े उम्र 24 साकिन कोसानाला दीक्षित कालोनी सड़क नं. 05 कांती दर्शन महाविद्यालय थाना सुपेला जिला दुर्ग (छ.ग.)