भिलाई में जोरदार एक्सीडेंट, पिकअप की चपेट में आने से स्कूटी सवार 2 लोगों की मौत

भिलाई में जोरदार एक्सीडेंट, पिकअप की चपेट में आने से स्कूटी सवार 2 लोगों की मौत

भिलाई। अवंती बाई चौक कोहका में जोरदार एक्सीडेंट हो गया। पिकअप बहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में कैम्प 1 निवासी मनीराम (46 वर्ष) और रूप राम साहू शामिल हैं।बताया जाता है की मनीराम अपने मित्र के साथ भाई के घर रात में  स्कूटी क्रमांक CG 07 LM 0844 से कोहका जा रहा था। बताया जा रहा है कि अवंती बाई चौक पर एक्सिडेंट करने वाली पिकअप वाहन CG 07 CJ 9359 का चालक नशे में था।वह कुछ देर पहले भी एक दुपहिया वाहन चालक को ठोकर मार आगे बढ़ गया था। घायल दुपहिया चालक को हाईटेक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृत मनीराम के दोस्त को गंभीर अवस्था में सुपेला लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।