हत्या कर छिपा था तिल्दा में, दुर्ग पुलिस ने एक को पकड़ा, दूसरा आरोपी कोर्ट में किया सरेंडर
दुर्ग। पुरानी विवाद के चलते एक युवक की हत्या कर दी गई थी।आरोपियों ने अपने दोस्त को शराब के नशे में मौत के घाट उतारा था । पदमनाभपुर पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाते हुए 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है।ज्ञात हो कि प्रार्थी गौकरण धृतलहरे पिता स्व० विश्वनाथ धृतलहरे, उम्र-42 वर्ष, निवासी वार्ड 54, कुंदरापारा पोटिया चौक, थाना पदमनाभपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 17.03.2024 को इसका छोटा भाई मृतक तोपचंद घृतलहरे दोपहर करीबन 2.00 बजे अपने घर से निकला था, जो दिनांक 18.03. 2024 के सुबह तक घर वापस नहीं आया था।आसपास पता तलाश करने पर मोहल्ले वासियों के द्वारा प्रार्थी को बताया गया कि मृतक तोपचंद धृतलहरे अपने साथी विष्णु साहू, राजा मारकण्ड़े, अनिल कुमार ठाकुर, अनिल नौरंगे, वीरू सतनामी के साथ मनीष पेट्रोल पंप के पीछे नाला के पास पोटिया दुर्ग में शराब पार्टी मनाने गये थे। जहां पर दिनांक 18.03.2024 के सुबह 07.00 बजे जाकर देखा तो प्रार्थी का भाई मृत हालत में खेत पर पड़ा हुआ था। जिसके सिर में चोट आकर खुन निकला हुआ था।पास में खुन लगे हुये पत्थर व सिमेंट पोल का टुकड़ा, शराब की शीशी, डिस्पोजल पड़ा हुआ था। प्रार्थी की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर, अपराध कमांक-124/2024, धारा 302 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था। दौरान विवेचना के मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि संदेही अनिल नौरंगे तिल्दा जाकर कर छिपा है उक्त अपराध में अग्रिम विवेचना एवं धरपकड़ के लिये पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला द्वारा तत्काल एक विशेष टीम गठित कर नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग चिराग जैन (भापुसे) के नेतृत्व में थाना प्रभारी पदमनाभपुर अक्षय प्रमोद साबद्रा (भापुसे) तथा सिविल टीम को रवाना किया गया।मौके पर दबिश देकर आरोपी अनिल नौरंगे पिता स्व० जीवराखन नौरंगे, उम्र 23 वर्ष, निवासी कुंदरापारा, पोटिया चौक, दुर्ग, थाना पदमनाभपुर, जिला दुर्ग, (छ०ग०) को पकड़ा गया। पुछताछ करने पर आरोपी के द्वारा अपने दोस्त वीरू सतनामी के साथ मिलकर हत्या करना बताया गया। आरोपी अनिल नौरंगे द्वारा जुर्म कबूल करने पर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर केन्द्रीय जेल दुर्ग दाखिल किया गया। प्रकरण में फरार अन्य आरोपी वीरू सतनामी ने जिला न्यायालय दुर्ग में आत्मसमर्पण किया है।उपरोक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग चिराग जैन, (भापुसे) के नेतृत्व में थाना प्रभारी पदमनाभपुर अक्षय प्रमोद साबद्रा (भापुसे), सउनि रामस्वरूप कुरेशिया, प्र०आर०-446, आनंद तिवारी, आरक्षक-1362. प्यारे लाल साहू, आरक्षक- 990 देवेन्द्र राजपूत, आरक्षक 131 भरथरी निषाद एवं सिविल टीम का विशेष योगदान रहा।