क्या है अश्वत्थामा का वो सच, जिसे पर्दे पर उतारेंगे शाहिद कपूर, 5000 से ज्यादा साल से है जिंदा
सनातन हिंदू धर्म में ये माना जाता है कि इस दुनिया में 7 चिरंजीवी हैं. यानी 7 ऐसे लोग हैं जो सदियों से जीवित हैं और उन्होंने युगों को, सदियों को अपने सामने गुजरते हुए देखा है. ये 7 चिरंजीवी हैं, 1.परशुराम, 2. हनुमान, 3. महर्षि वेद व्यास, 4. विभीषण, 5 कृपाचार्य, 6 अश्वत्थामा और 7 महाबली. आज हम आपको इन चिरंजीवियों में से अश्वत्थामा की कहानी बता रहे हैं. अश्वत्थामा इन दिनों एक बार फिर से सुर्खियों में है, जिसकी वजह है अमेजन प्राइम पर अनाउंस हुई एक्टर शाहिद कपूर की नई फिल्म, ‘अश्वत्थामा’. हालांकि आपको याद दिला दें कि शाहिद कपूर से पहले इसी टाइटल की फिल्म का अनाउंसमेंट एक्टर विक्की कौशल के साथ किया गया था. हम आपको बताने जा रहे हैं इसी अश्वत्थामा के बारे में जिसके किरदार को पर्दे पर उतारने के लिए फिल्मी दुनिया के लोग बेचैन हैं. अश्वत्थामा, जिसे आशीर्वाद की वजह से नहीं बल्कि श्री कृष्ण के अभिशाप ने चिरंजीवी बनाया है.