ऑपरेशन ईगल के तहत 19 वारेंटियों को न्यायालय में लिया गया पेश
भिलाई। थाना छावनी पुलिस ने आपरेशन ईगल के तहत् एक सप्ताह के अंतर्गत स्थायी वारंटी कार्रवाई के तहत 19 स्थायी वारंटी को न्यायालय पेश किया । पुलिस महा निरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग रामगोपाल गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के द्वारा कई वर्षो से लंबित स्थायी वारंट का तामीली हेतु आपरेशन ईगल अभियान के तहस सभी थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया है।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुखनंदन सिंह राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक छावनी हरिश पाटिल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी छावनी उप निरीक्षक चेतन सिंह चन्द्राकर के नेतृत्व में छावनी पुलिस के द्वारा सप्ताह भर के भीतर क्षेत्र मे 19 स्थायी वारंट की तामीली कर न्यायालय दुर्ग मे पेश किया जिसमे प्र.आर. जसपाल सिंह, आनंद तिवारी, राम नारायण यदु, विजय शुक्ला, आरक्षक सुनील वर्मा, आकाश तिवारी, त्रिलोक भाटी, संजय सोनी, सुरेन्द्र सिंह, जीत नारायण , चालाक आरक्षक धर्मेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही ।